- मीरा चोपड़ा जल्द ही वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं।
- मीरा चोपड़ा इसकी शूटिंग रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में कर रही हैं।
- मीरा चोपड़ा ने बताया कि उन्होंने बिना परमिशन रेड लाइट एरिया में काम किया है।
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज द टैटू मर्डर की शूटिंग कर रही हैं। मीरा चोपड़ा इस वेब सीरीज में एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आने वाली हैं। मीरा ने बताया कि सीरीज की शूटिंग मुंबई के रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा में हुई है।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मीरा चोपड़ा ने बताया, 'वेब सीरीज की 90 फीसदी शूटिंग रियल लोकेशन में हुई है। ज्यादातर गुरिल्ला शूटिंग थी, जहां कैमरामैन और तीन-चार लोग शूट करते थे।'
मीरा चोपड़ा के मुताबिक, 'ज्यादातर सीन कमाठीपुरा में शूट किए गए। हमने इसकी परमिशन नहीं ली क्योंकि वहां पर रात में शूटिंग करने की परमिशन आसानी से नहीं मिलती है। हमारे डायरेक्टर ने कमाठीपुरा का असली मर्म दिखाया है।'
वेश्यावृत्ति के खिलाफ होने चाहिए कानून
मीरा चोपड़ा आगे कहती हैं, 'एस्कॉर्ट सर्विस और प्रोस्टीट्यूशन में फर्क है। जब मैं कमाठीपुरा में शूटिंग कर रही थी, तब मुझे एहसास हुआ कि वह बेहद कम पैसों के लिए देह व्यापार कर रही हैं, क्योंकि उनका काम गैरकानूनी है।'
मीरा चोपड़ा आगे लिखती हैं, 'आधे पैसे उस सिस्टम को दिए जाते हैं, जिनके कारण सेक्स वर्कर अपना काम कर पाते हैं। मुझे लगता है कि या तो इसे पूरी तरह से बैन कर देना चाहिए या फिर उन्हें कुछ अधिकार देने चाहिए।'
नहीं है कोई कानून
मीरा चोपड़ा आगे कहती हैं, 'हमारे देश के लेबर कानून में वेश्यावृत्ति नहीं आती है। अगर उनका मर्डर और टॉर्चर किया जाता है तो उन्हें बचाने के लिए कोई भी कानून नहीं है।'
आपको बता दें कि बीते दिनों मीरा चोपड़ा पर फर्जी तरह से वैक्सीन लगाने के आरोप लगे थे। हालांकि, उन्होंने बयान जारी कर ऐसे किसी भी आरोप को खारिज किया था।