- भारत को 21 साल बाद इस प्रतियोगिता में जीत हासिल हुई है
- संधू से पहले सिर्फ दो भारतीय महिलाओं ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है
- सोशल मीडिया के जरिए पूर्व विश्व सुंदरियों ने दी बधाई
Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021 Winner: इजरायल में आयोजित हुए 70वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत की 21 वर्षीय हरनाज़ संधू ने 80 देशों की खूबसूरत प्रतिभागियों को हराकर ये खिताब अपने नाम किया। उनकी इस जीत से पूरा देश काफी उत्साहित है। साल 2000 में लारा दत्ता द्वारा जीते खिताब के दो दशक बाद हरनाज ने ये ब्यूटी पीजेंट जीता है। ऐसे में देशवासियों समेत तमाम सेलेब्स उन्हें बधाइयां दे रहें हैं। इस खास मौके पर पूर्व मिस वर्ल्ड रह चुकी एवं पॉपुलर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हरनाज को उनकी जीत के लिए मुबारकबाद दी। इसी तरह अन्य विश्व सुंदरियों ने भी उन्हें बधाई दी। आइए देखते हैं उनकी प्रतिक्रियाएं।
प्रियंका चोपड़ा ने हरनाज संधू को 70वें मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता का ताज वापस अपने देश लाने के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "और नई मिस यूनिवर्स है... मिस इंडिया। "बधाई हो @ हरनाज़संधू 03 ... 21 साल बाद ताज घर ला रही हैं।"
Miss Universe 2021 Prize Money for Harnaaz Sandhu
प्रियंका के अलावा पूर्व मिस यूनिवर्स एवं बॉलीवुड स्टार लारा दत्ता भूपति ने भी मिस यूनिवर्स का ताज जीतने पर हरनाज संधू को बधाई दी है। लारा दत्ता ने आखिरी बार 2000 में खिताब जीता था। उन्होंने संधू को ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,
'बधाई हो @ हरनाज़संधू03!!!! क्लब में आपका स्वागत है!!! हमने इसके लिए 21 साल लंबा इंतजार किया है!!! आपने हमें बहुत गौरवान्वित महसूस कराया है !!! अरबों लोगों के सपने सच हुए हैं!!! @MissDivaOrg @MissUniverse'