- 17 महीने बाद सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की बेल बॉटम रिलीज हुई है
- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस सप्ताह कई शानदार सीरीज आ रही हैं।
- इन वेबसीरीज और फिल्मों को देखकर आप अपना वीकेंड खास बना सकते हैं।
Upcoming Web Series and Movies: 17 महीने बाद सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की बेल बॉटम रिलीज हुई है, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी इस सप्ताह कई शानदार सीरीज आ रही हैं। इन वेबसीरीज और फिल्मों को देखकर आप अपना वीकेंड खास बना सकते हैं। आप चाहें तो टिकट बुक कराकर सिनेमाघर जाकर बेल बॉटम देख सकते हैं, नहीं तो घर बैठे Netflix, amazon prime, Disney+Hotstar सहित अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म परिलीज हो रहीं वेबसीरीज देख सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि आपने पास इस सप्ताह कौन कौन से ऑप्शन हैं।
बेल बॉटम
अक्षय कुमार और वाणी कपूर स्टारर बेल बॉटम की कहानी को 1984 में सेट किया गया है। साल 1984 में दो अपहरण हुए थे, पहली इंडियन एयरलाइंस की उड़ान IC-405 थी, जिसे 6 जुलाई को लाहौर, पाकिस्तान में डायवर्ट किया गया था, और दूसरा इंडियन एयरलाइंस बोइंग 736 था, जिसे लगभग 40-45 दिन बाद चंडीगढ़ में दिल्ली से श्रीनगर के रास्ते में अपहरण किया गया था। कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी आतंकवादी संगठन के इस अपहरण कांड को विफल करने के लिए एक गुप्त मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है।
200 हल्ला हो
Zee5 पर 20 अगस्त को 200 हल्ला हो रिलीज हो रही है। यह फिल्म भी रियल लाइफ से प्रेरित बताई जा रही है। सार्थक दास गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म में बरुण सोबती, रिंकू राजगुरु, सलोनी बत्रा और साहिल खट्टर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। इसके अलावा अमोल पालेकर एक अहम भूमिका में नजर आएंगे।
कार्टेल
MX Player पर 20 अगस्त को कार्टेल रिलीज हो रही है। यह क्राइम वेब सीरीज है जिसमें रित्विक धनजानी, सुप्रिया पाठक, तनुज विरवानी, जितंद्र जोशी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म में पांच क्राइम माफियाओं की कहानी नजर आएगी।
लीग पार्ट-1
नेटफ्लिक्स पर 20 अगस्त को कॉमेडी प्रीमियर लीग पार्ट-1 रिलीज होगी। यह काफी अलग तरह की सीरीज है। इस सीरीज में 16 कॉमेडियंस की चार टीमों के बीच कॉमेडी का मुकाबला
नाइन पर्फेक्ट स्ट्रेंजर्स
अमेजन प्राइम पर 20 अगस्त को नाइन परफएक्ट स्ट्रेंजर्स मिनी सीरीज आने वाली है। सीरीज में निकोल किडमैन, मेलिसा मैककार्थी, मैनी जैसिंटो, ऐशर केडी, लूक एवांस मुख्य किरदारों में हैं। यह सीरीज एक उपन्यास पर आधारित है।