- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पटना से ताल्लुक रखते थे।
- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे सुशांत के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं।
- भोजपुरी स्टार्स लगातार सुशांत के परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं।
सुशांत सिंह राजपूत यानी फिल्म इंडस्ट्री का वो चमकता सितारा जो अब हमारे बीच नहीं है। 14 जून को सुशांत ने अपने बांद्रा स्थित अपार्टमेंट में खुदखुशी कर जान दे दी। एक सप्ताह से अधिक हो गया है लेकिन इस बात पर अब भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि सुशांत दुनिया में नहीं हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पटना से ताल्लुक रखते थे और शायद इसीलिए एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने उनके निधन पर महाराष्ट्र के सीएम को पत्र लिखते हुए उचित जांच की मांग की है और उन्हें 'बिहार का गौरव' कहा है।
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी संकट के समय में सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के साथ मजबूती से खड़े हुए हैं। भोजपुरी स्टार्स लगातार सुशांत के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे है। मनोज तिवारी, खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह अब तक पटना में अभिनेता सुशांत के घर का दौरा कर चुके है। अब हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भी सुशांत के घर पहुंचे।
पवन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, 'आज पटना में सुशांत भाई के परिवार से मिला। सुशांत के परिवार से बातें करते हुये मेरी आखें नम हो जा रही थी। ईश्वर सुशांत के आत्मा को शांति प्रदान करें। मैं महाराष्ट्र सरकार से आग्रह करता हूं की इस मामले की CBI जांच करायी जाए।'
चिराग पासवान ने की निष्पक्ष जांच की मांग
नेता चिराग पासवान ने कल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर सुशांत के लिए न्याय की मांग की। आईएएनएस की एक रिपोर्ट में पासवान और ठाकरे के बीच इस मामले को लेकर बात की गई है। पासवान ने लिखा, 'हर बिहारी की ओर से, मैं आपसे इस मामले की निष्पक्ष जांच करने का आग्रह करता हूं ताकि भविष्य में कोई प्रतिभाशाली व्यक्ति बॉलीवुड में गुटबाजी और भाई-भतीजावाद का शिकार न हो। सुशांत सिंह के परिवार के करीबी होने के नाते, मुझे यकीन है कि वे एक मेहनती और प्रतिभाशाली व्यक्ति थे।'