लाइव टीवी

पायल घोष ने कहा- 'तीसरी मुलाकात में अनुराग कश्यप ने की थी छेड़छाड़, वॉट्सऐप पर मुझे किया है ब्लॉक'

Updated Sep 20, 2020 | 09:28 IST

Payal Ghosh on Anurag Kashyap: अनुराग कश्यप पर छेड़छाड़ का आरोप लगााने वालीं एक्ट्रेस पायल घोष ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझसे चुप रहने के लिए कहा, क्योंकि मुझे काम नहीं मिलेगा।

Loading ...
Anurag Kashyap, Payal Ghosh
मुख्य बातें
  • पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।
  • पायल घोष ने बताया कि तीसरी मुलाकात में अनुराग ने छेड़छाड़ की है।
  • पायल घोष ने कहा कि अनुराग ने मुझे वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया है।

मुंबई. एक्ट्रेस पायल घोष ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पायल ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी सुरक्षा मांगी है। पायल ने कहा है कि उनके पास कोई प्रूफ नहीं है, लेकिन उनके साथ ये घटना हुई है।  

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पायल घोष ने कहा- 'मैं और अनुराग फेसबुक दोस्त थे। ये अप्रिय घटना अनुराग कश्यप के यारी रोड स्थित घर पर हमारी तीसरी मुलाकात के दौरान हुई। हमारी पहली मुलाकात अनुराग कश्यप के वर्सोवा स्थित ऑफिस में हुई।'

पायल के मुताबिक- 'दूसरी बार हमारी मुलाकात उनके घर पर हुई। हम फिल्म और फिल्म इंडस्ट्री के बारे में बात कर रहे थे। अनुराग ने तीसरी बार मुझे अपने घर पर बुलाया और जबरदस्ती की है। मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि मुझे जाने दें। इसके बाद उसने कई बार टेक्स्ट भेजा और बुलाया, लेकिन मैं गई नहीं। '

वॉट्सऐप पर कर दिया ब्लॉक
'मैं काफी लंबे वक्त से इस बारे में बात करना चाहती थीं। लेकिन आज, मैंने आखिरकार सोचा कि इस बात के बोझ को अपने दिमाग से निकाल दूं।' पायल घोष से पूछा कि क्या उन्होंने पिछले कुछ घंटे में ऐसा कुछ पढ़ा, जिससे वह नाराज हो गईं? पायल ने कहा- 'ऐसा नहीं है। मैंने इस घटना के बारे में कुछ साल पहले ट्वीट किया था, जब मी टू मूमेंट की शुरुआत हुई थी।'

पायल कहती हैं- 'कई लोगों ने मुझसे ट्वीट डिलीट करने के लिए कहा वरना मुझे काम मिलना बंद हो जाएगा। मेरे मैनेजर ने मुझे सलाह दी कि इस ट्वीट को हटा दूं। मैंने लिखा, पोस्ट किया और अनुराग ने मुझे वॉट्सऐप पर ब्लॉक कर दिया।' 

नहीं है कोई प्रूफ 
पायल से पूछा गया कि उनके पास अनुराग के खिलाफ लगाए आरोपों का कोई प्रूफ है? इस पर उन्होंने कहा- 'नहीं, मेरे पास उनके मेसेज नहीं हैं। इसे काफी वक्त बीत गया है और मैंने अपने एक से ज्यादा फोन बदल दिए हैं।   

पायल ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'अनुराग कश्यप ने मेरे साथ बहुत बुरे ढंग से जबरदस्ती की है। नरेंद्र मोदी जी प्लीज इसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करें। देश को पता चले की इस क्रिएटिव आदमी के पीछे एक राक्षस है। मैं जानती हूं कि मुझे नुकसान पहुंचाया जा सकता है। मेरे सुरक्षा खतरे में हैं। प्लीज मेरी मदद कीजिए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।