- फिल्म पिप्पा का टीजर रिलीज हो गया है।
- फिल्म का टीजर 76वें स्वतंत्रता दिवस पर जारी किया गया है।
- जानें फिल्म कब रिलीज होगी।
बॉलीवुड एक्टर ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग फिल्म पिप्पा का टीजर रिलीज हो गया है। ये वॉर फिल्म है, जो युद्ध के दिग्गज ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता की किताब ‘ द बर्निंग चाफीस ‘ पर आधारित है। फिल्म का टीजर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज किया गया है।
टीजर में दिखाया गया है कि 3 दिसंबर 1971 को देश के जवान समेत पूरा देश रेडियो पर देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सुन रहे हैं जो कहती हैं, 'कुछ ही घंटों पहले पाकिस्तान ने भारतीय एयरफीट्स पर हवाई हमला किया है। मैं, भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पाकिस्तान के साथ जंग का ऐलान करती हूं। जय हिंद।'
(Pippa Teaser)
दमदार सीन और डायलॉग्स
फिल्म में ईशान ने 45वें कैवेलरी टैंक स्क्वाड्रन के कैप्टन बलराम सिंह मेहता की भूमिका निभाई है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत के पूर्वी मोर्चे पर लड़े थे। ये लड़ाई गरीब पुर में लड़ी गई 12 दिन के युद्ध पर आधारित हैं। इसके कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था। इस युद्ध में PT76 टैंक का अहम योगदान रहा। फिल्म के टीजर में दो देशों की जंग के बीच जवानों की बहादुरी और बलिदान को दिखाया गया है। इसमें कई दमदार डायलॉग्स हैं। एक सीन में ईशान खट्टर कहते दिखते हैं, 'देश के इतिहास में कभी कोई भी जंग किसी और देश को आजादी दिलवाने के लिए नहीं लड़ी गई है। लेकिन आज एक मौका है इतिहास रचने का।'
कब रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि यह पहली बार है जब ईशान खट्टर पर्दे पर ऐसा रोल निभाते नजर आएंगे। राजा कृष्णा मेनन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 02 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। फिल्म में ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर के अलावा सोनी राजदान भी नजर आएंगी।