लाइव टीवी

17 साल बाद पूजा भट्ट ने किया खुलासा, ऐसे शूट हुए थे जिस्म के बोल्ड सीन, बिपाशा को दी ये सलाह

Bipasha Basu
Updated Apr 19, 2021 | 07:38 IST

एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ने बताया कि फिल्म जिस्म में उन्होंने किस तरह से जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु के बीच बोल्ड सीन फिल्माए थे। इसके अलावा उन्होंने बिपाशा को क्या सलाह दी थी।

Loading ...
Bipasha BasuBipasha Basu
Bipasha Basu
मुख्य बातें
  • जिस्म बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्म मानी जाती है।
  • फिल्म में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे।
  • प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ने बताया कि बोल्ड सीन की शूटिंग से पहले उन्होंने बिपाशा बसु को क्या सलाह दी। 

मुंबई. साल 2003 में आई फिल्म जिस्म बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्म मानी जाती है। फिल्म में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे। 17 साल बाद फिल्म की प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ने बताया कि बोल्ड सीन की शूटिंग से पहले उन्होंने बिपाशा बसु को क्या सलाह दी। 

बीबीसी से बात करते हुए, पूजा ने कहा 'इंटीमेट सीन के लिए, मैंने ऐसे क्रू मेंबर्स चुने, जो बिपाशा को सेट पर असहज महसूस नहीं कराएं। दरअसल यह महत्वपूर्ण है कि सीन बिल्कुल सटीक लगे।'

पूजा भट्ट आगे कहती हैं, 'मैंने बिपाशा से कहा कि एक महिला और एक्ट्रेस होने के नाते मैं आपसे ऐसा कुछ भी करने के लिए नहीं कहूंगी, जिससे आप सहज महसूस न करें।'

कहा- तुम तय करो
पूजा भट्ट ने आगे कहा, 'फिल्म में कोई न्यूडिटी नहीं थी। हालांकि, कई बोल्ड सीन थे, उन्हें जॉन अब्राहम को रिझाना था। मैं उन्हें बताया कि तुम्हें स्क्रीन पर असहज और घबराया हुआ नहीं दिखना है। तुम तय करो तुम्हें कितना आगे जाना है।'

पूजा भट्ट ने इससे पहले एक दूसरे इंटरव्यू में बताया था कि जिस्म और जिस्म 2 में बिपाशा बसु और सनी लियोनी को जॉन अब्राहम और रणदीप हुड्डा से ज्यादा फीस मिली थी। 

वेब सीरीज में दिए बोल्ड सीन्स
पूजा भट्ट नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने राहुल बोस के साथ कई किसिंग सीन दिए हैं। पूजा ने कहा कि सीरीज की डायरेक्टर अलंकृता ने उन्हें सहज महसूस कराया। 

पूजा भट्ट के मुताबिक, 'मैंने और अलंकृता ने तय किया कि कैसे ये इंटीमेट सीन शूट होंगे। मैंने उस पर विश्वास किया और उसने मुझ पर। मैं भावुक होकर घर नहीं जाना चाहती थीं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।