- जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) एक हादसे में चोटिल हो गए हैं।
- 10 अगस्त को प्रकाश राज का हुआ एक्सीडेंट, हैदाराबाद में की जाएगी सर्जरी।
Prakash Raj meets Accident: बॉलीवुड (Bollywood) और साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज (Prakash Raj) एक हादसे में चोटिल हो गए हैं। प्रकाश राज ने अपने साथ हुआ हादसे की जानकारी ट्विटर के माध्यम से फैंस को बताई है। इसके बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रकाश राज को चोट गिरने की वजह से लगी है।
प्रकाश राज ने एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए ट्वीट किया- '10 अगस्त को मेरा एक्सीडेंट हो गया है। हादसे में छोटा सा फ्रैक्चर हुआ है। इसकी सर्जरी करवाने के लिए मैं हैदराबाद जाऊंगा। मुझे हैदराबाद मेरे दोस्त डॉ गुरुवरेड्डी के पास जाना होगा। मैं जल्द पूरी तरह ठीक हो जाउंगा। चिंता की कोई बात नहीं है। दुआओं में याद रखना।'
प्रकाश राज के दोस्त, तेलुगु अभिनेता बंदला गणेश और निर्देशक नवीन मोहम्मदाली ने प्रकाश राज के जल्द ठीक होने की कामना की है। बंदला गणेश ने ट्विटर पर लिखा, 'अन्ना अपना ध्यान रखना। कुछ भी हो तो फोन करना। हम आपके साथ ही हैं।' वहीं नवीन मोहम्मदाली ने लिखा,'आपके जल्द ठीक होने की कामना।'
सेलेब्स के अलावा उनके फैंस भी ट्वीट पर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- अन्ना, चिंता मत करना। आप जल्दी ठीक हो जाआगे। वहीं बाकी फैंस ने भी ईश्वर ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
प्रकाश राज ने तमिल, तेलुगू, कन्नड़ भाषा के अलावा हिंदी की दर्जनों फिल्मों में काम किया है। 'वॉन्टेड', 'सिंघम', दबंग 2, सिंग साहब द ग्रेट, भाग मिल्खा भाग, हीरोपंती, एंटरटेनमेंट, गोलमाल अगेन जैसी हिंदी फिल्मों में प्रकाश राज ने प्रभावित करने वाले रोल निभाए। प्रकाश राज न केवल एक्टर बल्कि प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी हैं। प्रकाश राज अब तक 50 से अधिक अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं जिनमें पांच नेशनल अवॉर्ड शामिल हैं। वहीं फिल्म सिंघम के लिए उन्हें आईफा अवॉर्ड मिल चुका है।