- प्रीति जिंटा की फैमिली कोरोना पॉजीटिव थी।
- प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है।
- पोस्ट में प्रीति ने बताया कि वह अमेरिका में बेहद असहाय महसूस कर रही थी्ं।
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के भाई और मम्मी बीते साल कोरोना वायरस से संक्रमित थे। अब उनका टेस्ट निगेटिव आया है। प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर बताया कि उस वक्त वह अमेरिका में थीं और बेहद असहाय महसूस कर रही थीं।
प्रीति ने इंस्टाग्राम पर अपनी फैमिली फोटो शेयर की है। फोटो के साथ एक्ट्रेस ने लिखा, 'तीन हफ्ते पहले मेरी मम्मी, भाई, भाभी और उनके बच्चे, अंकल समेत सभी कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे।
प्रीति आगे लिखती हैं, 'अचानक से वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीन जैसे शब्दों को नया अर्थ मिल गया। मैं उस वक्त अमेरिका में थी और बेहद असहाय महसूस कर रही थी। मुझसे बहुत दूर वह अस्पताल में इससे जूझ रहे थे।'
ऑक्सीजन और वेंटिलेटर ने लिया नया अर्थ
पोस्ट में प्रीति जिंटा आगे लिखती हैं, 'अचानक से मेरे लिए वेंटिलेटर, आईसीयू और ऑक्सीजन मशीन जैसे शब्दों ने एक नया अर्थ ले लिया था। मैं भगवान, डॉक्टर्स और नर्सों की आभारी हूं।'
प्रीति लोगों को सलाह देते हुए लिखती हैं, 'आप लोग कोरोना को कृप्या गंभीरता से लें। ये बीमारी रातों-रात हो सकती है। मास्क पहनें, नियमों का पालन करें ये रातों-रात हो सकती है।'
टेस्ट आया निगेटिव
प्रीति जिंटा के मुताबिक, 'मुझे आज पता चला कि सभी की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब मैं आखिरकार सो सकती हूं। इसके साथ ही अपनी चिंता बंद कर सकती हूं। अब मुझे नया साल नया लग रहा है।'
आपको बता दें कि शादी के बाद प्रीति जिंटा अपने पति के साथ विदेश में शिफ्ट हो गई हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा एक वेब सीरीज से डेब्यू करने जा रही हैं। इसे ऋतिक रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं।