- राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी केस में फिलहाल जमानत पर हैं।
- राज कुंद्रा ने जेल से निकलने के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है।
- राज कुंद्रा ने कहा कि उन्हें मेरे परिवार ने मुझे पहले ही 'दोषी' घोषित कर दिया।
Raj Kundra on Pornography case: राज कुंद्रा को इस साल पोर्नोग्राफी वीडियो के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा को इस साल जमानत मिल गई थी। अब जेल से निकलने के बाद पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। राज कुंद्रा ने कहा है कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया गया है। इसके अलावा वह किसी भी तरह के अश्लील वीडियो बनाने के मामले में शामिल नहीं थे।
पिंकविला से बातचीत में राज कुंद्रा (Raj Kundra Case) ने कहा, 'अभी ये पूरा मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इस कारण से अभी मैं कुछ भी नहीं कह सकता हूं। मुझे न्यायिक व्यवस्था में पूरा भरोसा है। इस कारण मैं हर तरह के ट्रायल के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरा पूरा विश्वास है कि आखिर में जीत केवल सच्चाई की ही होगी। दुर्भाग्य से, मुझे मीडिया और मेरे परिवार ने मुझे पहले ही 'दोषी' घोषित कर दिया गया है। मेरे मानवीय और संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया गया था।
नहीं छिपा रहा हूं चेहरा
राज कुंद्रा अपनी बात में आगे कहते हैं, 'ट्रोलिंग, निगेटिविटी से बहुत परेशान करने वाली है। मैं अपना चेहरा नहीं छिपा रहा हूं। मैं केवल ये चाहता हूं कि मीडिया ट्रायल के जरिए मेरी प्राइवेसी पर दखल न दिया जाए। मेरे लिए प्राथमिकता हमेशा से ही मेरा परिवार रहा है। इस मोड़ पर किसी भी और चीज़ की कोई कीमत नहीं है। मेरा मानना है कि यह एक व्यक्ति का सम्मान के साथ जीने का हर शख्स का अधिकार है। मैं भी इसी चीज के लिए प्रार्थना करता हूं।'
सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
सुप्रीम कोर्ट ने राज कुंद्रा को राहत दी है। पिछले हफ्ते सुप्रीट कोर्ट ने राज कुंद्रा को चार हफ्ते तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। अग्रमि जमानत खारिज होने के बाद राज कुंद्रा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही साथ महाराष्ट्र सरकार को भी नोटिस भेजा है। राज कुंद्रा ने अपनी याचिका में कहा है कि कि जिन भी वीडियोज को लेकर यह कहा जा रहा है कि उनमें कोई फिजिकल या एडल्ट सीन दिखाय गया है, वह बिल्कुल गलत है। ऐसा कुछ भी शूट नहीं किया गया है।