- राकेश रोशन को शुरुआती दौर में झेलनी पड़ी थी नाकामयाबी
- अपने प्रोडक्शन की दो फिल्में फ़्लॉप होने से सोच में पड़ गए थे राकेश
- एक फैन के खत ने बदल दी उनकी जिंदगी
Rakesh Roshan 'K' letter connection: 'कहो ना.. प्यार है', 'कोई.. मिल गया', 'कृष' और 'कृष 3 जैसी सुपरहिट मूवीज देने वाले पॉपुलर डायरेक्टर एवं एक्टर राकेश रोशन का अक्षर 'K'से खास लगाव है। उनकी हर फिल्म का नाम इसी अक्षर से शुरू होता है। ये मूवीज बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में भी कामयाब रहती हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसके पीछे वजह क्या है। आज राकेश रोशन के 72वें जन्मदिन पर हम आपको इससे जुड़ा एक बेहद दिलचस्प किस्सा बताएंगे।
एक खत ने बदल दी सोच
राकेश रोशन ने बतौर निर्माता यूं तो कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन शुरुआती दौर में उन्हें इसमें नाकामयाबी हासिल हुई थी। साल 1984 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'जाग उठा इंसान' और 1986 में आई 'भगवान दादा' सिनेमाघरों में बुरी तरह से पिट गई थी। उसी दौरान उन्हें एक फैन ने खत भेजा था और लिखा था कि वह अपनी मूवीज का नाम अक्षर 'K'से रखे। क्योंकि अभी तक उन्होंने जितनी भी मूवीज इस अक्षर से की है जैसे 'खूबसूरत', 'खट्टा मीठा', 'कामचोर' और 'खानदान' सभी कामयाब रही हैं। हालांकि राकेश ने पहले इस बात पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उन्होंने अपनी आने वाली मूवी का नाम के से रखा, जो साल 1987 में फिल्म 'खुदगर्ज' नाम से रिलीज हुई। ये फिल्म सुपरहिट रही। तब से राकेश रोशन ने इस अक्षर को अपना लकी चार्म मान लिया।
66 करोड़ की प्रॉपर्टी के हैं मालिक
राकेश रोशन की गिनती एक सफल निर्माता के तौर पर होती है। उन्होंने कई जबरदस्त मूवीज दी है। उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन को साल 2000 में फिल्म कहो ना प्यार है से लॉन्च किया था। ये जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इसने खूब कमाई भी की थी। नेटवर्थ देखो की रिपोर्ट के मुताबिक राकेश रोशन 9 मिलियन डॉलर यानि करीब 66 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं। उनकी कमाई का मुख्य जरिया फिल्म निर्माण है।
इन लग्जरी गाड़ियों का रखते हैं कलेक्शन
राकेश रोशन ने अपने काम से बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल किया है। वह निजी जिंदगी में भी काफी रॉयल तरीके से रहते हैं। उनके पास कई लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। इनमें रोल्स रॉयल्स गोस्ट सीरीज 2,मर्सिडीज मेबैक, पॉर्शे कायने टर्बो, फोर्ड मुश्टैंग और मर्सिडीज बेन्ज एस क्लास जैसी कारें शामिल हैं।