- सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में लगातार हर दिन नया मोड़ निकलकर सामने आ रहा है।
- अब अभिनेत्री रिया के वकील सतीश मान शिंदे ने एक नया बयान जारी कर मामले को विच हंट बताया है।
- वकील का कहना है कि अभिनेत्री रिया निर्दोष है और उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन नहीं किया है।
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में लगातार हर दिन नया मोड़ निकलकर सामने आ रहा है। मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर लगातार सीबीआई और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का शिकंजा कसता जा रहा है। अब अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मान शिंदे ने एक नया बयान जारी कर सुशांत सिंह राजपूत मामले को विच हंट बताया है। उनका कहना है कि अभिनेत्री रिया निर्दोष है और उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए भी आवेदन नहीं किया है।
क्या रिया चक्रवर्ती ने खेला इमोशनल कार्ड?
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मान शिंदे ने कहा, 'रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी के लिए तैयार है क्योंकि यह एक डायन-हंट है। अगर किसी से प्यार करना अपराध है तो उसे अपने प्यार के परिणाम भुगतने होंगे। वो निर्दोष होने के कारण अग्रिम जमानत के लिए किसी भी अदालत में नहीं पहुंची है, चाहे वो बिहार पुलिस द्वारा लगाए आरोप हों या सीबीआई, ईडी और एनसीबी में चल रहे सभी मामले...।'
रिया के लिए ड्रग्स खरीदता था शोविक
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में जांच में रिया को समन भेजा गया है। एजेंसी ने कहा है कि वह मामले में जांच को आगे ले जाने के लिए मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती से से पूछताछ करना चाहती है। इसी सिलसिले में रिया आज कुछ देर पहले ही पूछताछ के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पहुंच चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक शोविक चक्रवर्ती ने स्वीकार किया था कि वह ड्रग्स अपनी बहन रिया के लिए खरीदा करता था।
रिया चक्रवर्ती के भाई हो चुके गिरफ्तार
सुशांत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दो दिनों में शोविक चक्रवर्ती के अलावा सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा (33) और निजी स्टाफ में दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है। वहीं, एनसीबी जल्द ही रिया से पूछताछ कर सकती है।
बेटे की गिरफ्तारी पर बोले इंद्रजीत चक्रवर्ती- अगला नंबर मेरी बेटी का हो सकता है....
बेटे शोविक की गिरफ्तारी पर पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती ने बयान जारी किया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती के पिता रिटायर्ड कर्नल इंद्रजीत चक्रवर्ती ने कहा- 'बधाई इंडिया, आपने मेरे बेटे को अरेस्ट करवा दिया है। मुझे यकीन है कि अगला नंबर मेरी बेटी का हो सकता है। आपने एक मिडिल क्लास परिवार को तोड़ दिया है। न्याय के नाम पर हर चीज को उचित कहा जा सकता है।'