- सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं।
- पुलिस की जांच के मुताबिक रिया चक्रवर्ती सुशांत के डेबिट और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रही थीं।
- रिया चक्रवर्ती को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस को जांच में पता लगा है कि रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत के डेबिट कार्ड का पिन और पासवर्ड पता था। वह सुशांत सिंह राजपूत के पैसे खर्च करती थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस की जांच के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के पिछले 11 महीने के बैंक स्टेटमेंट के रिकॉर्ड खंगाले गए हैं। इससे पता चला है कि रिया चक्रवर्ती शॉपिंग के दौरान सुशांत के डेबिट कार्ड का ही इस्तेमाल करती थीं।
पुलिस के मुताबिक रिया चक्रवर्ती को सुशांत के क्रेडिट और डेबिट कार्ड का पिन और पासवर्ड भी पता था। आपको बता दें कि पुलिस ने हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत के मनोचिकित्सक से पूछताछ की थी। इसके अलावा पुलिस ने आदित्य चोपड़ा से भी पूछताछ की है।
ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती
रिया चक्रवर्ती इस रिपोर्ट के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं। एक यूजर ने आरोप लगाते हुए लिखा- 'हमें पता है कि रिया सुशांत के पैसों का इस्तेमाल कर रही थीं। हालांकि, हमें ये नहीं पता कि ऐसा वह सुशांत की मर्जी के साथ कर रही थीं या नहीं।'
सोशल मीडिया पर एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'रिया चक्रवर्ती यदि सुशांत को बताए बिना उसके पैसे का इस्तेमाल कर रही थीं तो ये सुसाइड के लिए उकसाने का मामला है। सभी को पता है कि ये सुसाइड नहीं मर्डर है।'
रिया ने की सीबीआई जांच की मांग
रिया चक्रवर्ती ने इससे पहले सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या केस की सीबीआई जांच की मांग की थी। रिया ने गृहमंत्री अमित शाह को टैग कर लिखा था- 'अमित शाह जी, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, जो एक महीने पहले सुशांत के निधन के साथ खत्म हो गया।'
रिया आगे लिखती हैं- 'मुझे सरकार में पूरा यकीन है, मैं इस मामले में सीबीआई इंक्वायरी की मांग करती हूं।' इसके बाद दूसरे ट्वीट में रिया ने लिखा, 'मैं हाथ जोड़कर यह विनती करती हूं कि इस मामले में सीबीआई जांच करें। मैं केवल यह जानना चाहती हूं कि ऐसा क्या दबाव था जो सुशांत को यह कदम उठाना पड़ा।'