लाइव टीवी

Rishi Kapoor Movie: कैंसर का इलाज करवाकर लौटे ऋषि कपूर ने साइन की नई फिल्म, इस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर

Updated Dec 05, 2019 | 22:58 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Rishi Kapoor New Movie: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इस साल कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौटे हैं जिसके बाद से फैंस उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।

Loading ...
Rishi Kapoor
मुख्य बातें
  • कैंसर का इलाज करवाकर भारत लौटे ऋषि कपूर ने साइन की नई फिल्म
  • इस फिल्म में वो एक्ट्रेस जूही चावला के साथ नजर आएंगे
  • जल्द ही ऋषि कपूर इमरान हाशमी के साथ फिल्म द बॉडी में दिखेंगे

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने पिछले समय यह जानकारी दी कि उन्हें कैंसर है और इस खबर से उनके फैंस काफी दुखी हो गए थे। इसके बाद ऋषि कपूर इलाज के लिए न्यूयॉर्क चले गए जहां करीब एक साल तक उनका इलाज चला। ऋषि कैंसर का इलाज करवाकर इस साल भारत वापस लौट आए और उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। 

उनके भारत वापस लौटने के बाद से उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है। एक्टर जल्द ही फिल्म शर्माजी नमकीन में नजर आएंगे, जो एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस की जाएगी। फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसमें ऋषि कपूर सहित फिल्म की पूरी टीम नजर आ रही है। 

इस फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'ऑफ स्क्रीन मीठे, ऑन स्क्रीन नमकीन! जब ऋषि कपूर, जूही चावला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान जैसा टैलेंट साथ आता है तो एक्साइटमेंट बहुत बढ़ जाती है। 2020 में शर्माजी नमकान की सिनेमा में स्वागत करते हैं। ' 

मालूम हो कि इस फिल्म में ऋषि कपूर के अलावा जूही चावला लीड रोल में होंगी। बता दें कि बॉलीवुड से ब्रेक के बाद यह ऋषि का पहला प्रोजेक्ट होगा, जिसके डायरेक्टर हितेश भाटिया होंगे। बता दें कि ऋषि कपूर फिल्म द बॉडी में नजर आएंगे, जिसमें उनके अलावा एक्टर इमरान हाशमी नजर आएंगे। द बॉडी के डायरेक्टर जीतू जोसफ हैं। यह साल 2012 में रिलीज हुई स्पैनिश फिल्म द बॉडी की हिंदी रीमेक होगी। फिल्म 13 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।

 

बता दें कि ऋषि कपूर आखिरी बार फिल्म झूठा कहीं का  में नजर आए थे। फिल्म में उनके अलावा जिम्मी शेरगिल, लिलेट दुबे और सनी सिंह नजर आए थे, इसे स्मीप कांग ने डायरेक्ट किया था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।