लाइव टीवी

TikTok: जेनेलिया ने दिखाई शादी की तस्वीरें तो बन गया रितेश देशमुख का मुंह, ऐसे दी शादी की सालगिरह की बधाई

Riteish Deshmukh and Genelia D'Souza
Updated Feb 03, 2020 | 14:02 IST

Riteish Deshmukh TikTok Video: बॉलीवुड एक्टर ने रितेश देशमुख आज अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस मौके पर अपनी पत्नी के साथ उन्होंने एक टिक टॉक वीडियो बनाया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है।

Loading ...
Riteish Deshmukh and Genelia D'SouzaRiteish Deshmukh and Genelia D'Souza
Riteish Deshmukh and Genelia D'Souza
मुख्य बातें
  • हाल ही में रितेश देशमुख का एक टिक टॉक वीडियो वायरल हो रहा है।
  • जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख आज अपना शादी की सालगिरह मना रहे हैं।
  • इस वीडियो को 280.8K लोगों ने लाइक किया है।

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की शादी को 8 साल हो गए हैं। वहीं दोनों एक्टर आज यानी 3 फरवरी को अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस खास दिन पर जेनेलिया डिसूजा ने रितेश देशमुख के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। वहीं इस खास दिन पर रितेश देशमुख ने एक मजेदार टिक टॉक वीडियो बनाया है। जिसमें एक्टर के अंदाज को देख फैंस को हंसी छूट जाएगी।

रितेश देशमुख ने ये वीडियो थोड़ी देर पहले टिक टॉक पर अपलोड किया है। इसे अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी। वीडियो में जगजीत सिंह का गाना 'जिन जख्मों को वक्त भर चला है' सुनने को मिल रहा है। बता दें कि वीडियो में जेनेलिया कहती हैं, ये देखों शादी की तस्वीरें। जिसे देखने के बाद रितेश गम में चले जाते हैं। इस दौरान उनकी एक्टिंग को देख हंसी छूट जाएगी।

रितेश देशमुख के इस वीडियो को 280.8K लोगों ने लाइक किया है। जबकि 1.6K लोगों ने कमेंट किया है। रितेश देशमुख आए दिन टिक टॉक टॉक पर वीडियो अपलोड करते रहते हैं। जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं।

बता दें कि टिक टॉक पर उन्हें 8.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं। रितेश देशमुख फिल्मों के साथ-साथ सोशल मी़डिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वहीं रितेश देशमुख का किरदार भले ही डमा डोल रहा हो लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ सफल रही। वहीं रितेश देशमुख अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना बेहद पसंद है।

फिल्मों की बात करें तो एक्टर फिल्म मरजावां में नजर आए थे। इस फिल्म में वो विलेन की भूमिका में दिखाई दिए थे। जल्द रितेश बागी 3 में दिखाई देंगे। इस फिल्म में वो टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएंगे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।