लाइव टीवी

Bollywood Throwback: अमृता सिंह ने बंगले पर कब्जा कर मांगे थे 5 करोड़, सैफ अली खान को सारा-इब्राहिम से रखा जाता था दूर

Bollywood Throwback: Saif Ali Khan given 5 crore alimony to amrita singh that time and children also shifted with his ex wife
Updated Aug 07, 2022 | 09:06 IST

Saif Ali Khan Throwback Interview about amrita singh: सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा था - 'यह अच्छा नहीं है कि आपको लगातार याद दिलाया जाए कि आप कितने बेकार हैं और हर समय आपकी मां, बहनों को तानें और गालियां दी जाएं। मैंने यह सब देखा है।'

Loading ...
Bollywood Throwback: Saif Ali Khan given 5 crore alimony to amrita singh that time and children also shifted with his ex wifeBollywood Throwback: Saif Ali Khan given 5 crore alimony to amrita singh that time and children also shifted with his ex wife
सैफ अली खान, अमृता सिंह, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान।
मुख्य बातें
  • सैफ और अमृता साल 2004 में अलग हो गए थे, उनके बीच चीजें उतनी सौहार्दपूर्ण नहीं थीं जितनी आज लगती हैं।
  • साल 2005 के एक इंटरव्यू में सैफ ने अमृता को एलिमनी में बड़ी रकम देने पर गुस्सा जाहिर किया था।
  • सैफ अली खान ने अमृता सिंह पर अपने एक इंटरव्यू में और भी कई आरोप लगाए थे।

Saif Ali Khan Throwback Interview: सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को अब एक दशक हो चुका है। हालांकि करीना से शादी करने से पहले सैफ ने बॉलीवुड अदाकारा अमृता सिंह से शादी की थी। कपल के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं। सैफ और अमृता साल 2004 में अलग हो गए थे, लेकिन उस समय चीजें उतनी सौहार्दपूर्ण नहीं थीं जितनी आज लगती हैं। साल 2005 के एक इंटरव्यू में सैफ ने अमृता को एलिमनी में बड़ी रकम देने पर गुस्सा जाहिर किया था और बताया था कि ये उनके लिए कितना मुश्किल हो गया था।

सैफ ने टेलीग्राफ को बताया था, 'मैं अमृता को 5 करोड़ रुपये देने वाला हूं, जिसमें से मैं पहले ही उन्हें लगभग 2.5 करोड़ रुपये दे चुका हूं। साथ ही, मैं अपने बेटे के 18 साल के होने तक हर महीने 1 लाख रुपये का भुगतान कर रहा हूं। मैं शाहरुख खान नहीं हूं...। मेरे पास उतना पैसा नहीं है। मैंने उससे वादा किया है कि मैं बाकी पैसे का भुगतान करूंगा। और मैं करूंगा, भले ही मेरी मरने तक की नौबत आ जाए..।' अभिनेता ने कहा था कि वह ऐड्स, स्टेज शो और फिल्मों के जरिए जो भी पैसा कमा रहे थे वह सब उनके बच्चों को दिया जा रहा था। उन्होंने तब कहा था, 'मेरे पास पैसे नहीं हैं।'

पढ़ें- कियारा आडवाणी को भारी पड़ा पार्टी लुक, कोट के नीचे पैंट पहनना भूलने पर ट्रोल कर रहे लोग

अमृता सिंह ने किया था सैफ के बंगले पर कब्जा
सैफ अली खान ने तब बताया था कि एक बार उन्होंने अपनी एक्स-पत्नी के साथ जो बंगला शेयर किया था, उस पर उनके बच्चों और अमृता के कई रिश्तेदारों ने कब्जा कर लिया था। जो उनके जाने के बाद अमृता के साथ शामिल हो गए थे। उस समय सैफ और उनकी गर्लफ्रेंड रोजा कैटलानो दो कमरों के अपार्टमेंट में रह रहे थे, लेकिन वह अपने जीवन में शांति में थे। 'लंबे समय के बाद, मुझे लगता है कि मेरा सेल्फ-वर्थ वापस आ गया है। यह अच्छा नहीं है कि आपको लगातार याद दिलाया जाए कि आप कितने बेकार हैं और हर समय आपकी मां, बहनों को तानें, अपमान और गालियां दी जाएं। मैंने यह सब देखा है।' अपनी एक्स-वाइफ अमृता का जिक्र करते हुए सैफ ने कहा था कि जहां तक उनके आत्मसम्मान का सवाल था, इसे रॉक बॉटम तक हिट किया गया। जब कोई सैफ की तारीफ करता था तो वो वास्तव में चौंक जाते थे।

सैफ को अपने ही बच्चों से नहीं थी मिलने की इजाजत
सैफ के बच्चे सारा और इब्राहिम, इस इंटरव्यू के समय काफी छोटे थे, जिनसे अभिनेता को मिलने की अनुमति नहीं थी। 'मुझे लगातार क्यों याद दिलाया जा रहा है कि मैं कितना भयानक पति था और मैं कितना भयानक पिता हूं। मेरे पर्स में मेरे बेटे इब्राहिम की तस्वीर है। हर बार जब मैं इसे देखता हूं तो रोने का मन करता। मुझे अपनी बेटी सारा की हमेशा याद आती है। मुझे अपने बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है। उन्हें मुझसे मिलने आने की इजाजत नहीं है, मेरे साथ रहने की तो बात ही छोड़ दो।'

अमृता सिंह उस समय टेलीविजन पर काफी काम कर रही थीं और सैफ को उस पर आपत्ति थी। उन्होंने कहा था, 'अभी मेरे बच्चे अमृता के रिश्तेदारों और नौकरानियों के साथ बड़े हो रहे हैं, जबकि वह एक टीवी धारावाहिक में काम कर रही हैं। जब मैं अपने परिवार का समर्थन करने के लिए तैयार हूं, तो उसे ऐसा करने की आवश्यकता क्यों है?' 


बता दें, कॉफी विद करण में हाल ही में एक एपिसोड में सारा अली खान आई थीं। करण जौहर द्वारा पूछे गए सवाल पर सारा ने कहा था कि जब वह बड़ी हो रही थीं, तब उनके पास कभी भी 'प्रोटेक्टिव डैडी वाइब्स' नहीं थी। सैफ और अमृता ने 1991 में शादी की थी और 13 साल बाद वो अलग हो गए थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।