- सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आए सैफ अली खान
- बच्चों के साथ लंच पर लाने को लेकर हो रहे ट्रोल
- जानें आखिर क्या है इसके पीछे की वजह
Saif Ali Khan And his Children trolled: सैफ अली खान को शनिवार को उनकी बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान के साथ देखा गया। सैफ अली खान अपने बेटा-बेटी के साथ लंच पर गए थे। तीनों को मुंबई के एक रेस्तरां के बाहर निकलते हुए पैपराजी द्वारा देखा गया। जैसे ही सैफ-सारा और इब्राहिम का वीडियो सामने आया, उन्हें ट्रोल किया जाने लगा है। सैफ अली खान और उनके बच्चों को सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ट्रोल किया जा रहा है। इसकी वजह रमजान के दौरान उपवास नहीं रखना बताया जा रहा है। रोजा न रखने के लिए सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें फटकार लगा रहे हैं। लोगों के एक खास वर्ग द्वारा उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा और 'अपने मुस्लिम नाम बदल लेने की सलाह' दी जा रही है।
सैफ अली खान, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान का एक वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में सैफ, सारा और इब्राहिम को लंच के बाद एक रेस्तरां से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में अभिनेत्री अपनी कार के अंदर बैठने से पहले मीडिया के मिलती दिख रही है।
सैफ अली खान और उनकी फैमिली के इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर ट्रोल कर रहे हैं। लगातार वीडियो के कमेंट सेक्शन में कई बातें लिखी जा रही हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, 'रोजा रख लो। मुसलमान के नाम पे कलंक हो कलंक।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अपना मुस्लिम नाम बदलना चाहिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये कैसे नाम के मुस्लिम हैं जो रमजान मैं लंच कर रहे हैं।' हालांकि, कुछ यूजर्स ने उनका समर्थन किया है। उनका कहना है कि सैफ और उनकी फैमिली की इच्छा है कि वे उपवास करना चाहते हैं या नहीं। 'इस्लाम में यह नहीं कहा गया है कि आप उपवास कीजिए या पूजा कीजिए... सभी को जवाबदेह होने को नहीं कहा जाता है...।'
आपको बता दें, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान, सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह के बच्चे हैं। अभिनेता ने करीना कपूर से दूसरी शादी की है और उनके दो बच्चे तैमूर और जहांगीर हैं।