लाइव टीवी

'मैं चला' के बाद आएगा सलमान खान का नया गाना Dance With Me, टीजर से फैंस को दिया सरप्राइज

Salman Khan Dance with me song
Updated Jan 28, 2022 | 21:43 IST

Salman Khan dance with me teaser: 'मैं चला' म्यूजिक वीडियो के वायरल होने के बाद सलमान खान जल्द ही नया गाना डांस विद मी रिलीज करने वाले हैं। गाने का टीजर सलमान खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। देखें टीजर...

Loading ...
Salman Khan Dance with me songSalman Khan Dance with me song
Salman Khan Dance with me song
मुख्य बातें
  • सलमान खान के नए गाने का टीजर रिलीज हो गया है।
  • सलमान खान के नए गाने का टाइटल है 'Dance with me'
  • गाने को सलमान खान ने खुद अपनी आवाज दी है।

Salman Khan dance with me teaser: सलमान खान फिल्मों के बाद अब म्यूजिक वीडियो में भी डेब्यू किया है। सलमान खान ने पहला म्यूजिक एलबम 'मैं चला' सोशल मीडिया पर रिलीज किया था। अब उन्होंने अपने नए गाने डांस विद मी का टीजर रिलीज किया है। इस टीजर में सलमान के गाने की पहली झलक सामने आई है।  

सलमान खान (Salman Khan) ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने गाने 'डांस विद मी' (Dance with me) का टीजर  फैंस के साथ शेयर किया है। इस गाने को सलमान खान ने खुद अपनी आवाज दी है। यही नहीं, सलमान खान ने इसे खुद कंपोज किया है। साजिद- वाजिद ने इस गाने को कंपोज किया है। आपको बता दें साजिद खान ने अपने दिवंगत भाई वाजिद के नाम को अपना सरनेम बना लिया है। सलमान खान गाने के टीजर में ब्लैक कलर के ब्लैजर और सूट में नजर आ रहे हैं।

Also Read: इमरान हाशमी ने किया जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन, सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 के लिए बदल डाला लुक

सलमान खान 'मैं चला' गाना
सलमान खान का मैं चला (Salman Khan Mei Chala Song) गाना रिलीज हुआ था। सलमान खान इस गाने में नई एक्ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल के साथ रोमांस करते नजर आ रहे थे। इस गाने को भाईजान की खास दोस्त यूलिया वंतूर और गुरु रंधावा ने गाया है। गाने को छह दिन में दो करोड़ 27 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। ये गाना यूट्यूब पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को शबीना खान और डायरेक्टर गिफ्टी ने डायरेक्ट किया है। गाना टीसीरीज के ऑफिशियल चैनल पर रिलीज किया था।

टाइगर 3 में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान अब टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगे। इसके अलावा सलमान खान कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आएंगे। 

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं, सलमान खान बिग बॉस 15 को भी होस्ट कर रहे हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।