- सलमान खान ने शेयर की चुलबुल पांडे की नई झलक
- अब खास बच्चों के लिए सामने आया नया 'दबंग' अवतार
- लोकप्रिय कैरेक्टर को लेकर बच्चों के लिए 'दबंग' फ्रेंचाइजी का नया कदम
मुंबई: सलमान खान का इंस्पेक्टर चुलबुल पांडे किरदार एक ट्विस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्मों की 'दबंग' सीरीज से सुपरस्टार सलमान खान का लोकप्रिय कैरेक्टर अब छोटे पर्दे पर एक एनिमेटेड अवतार में नजर आएगा, जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से छोटे और युवा प्रशंसकों का मनोरंजन करना होगा। अभिनेता सलमान खान ने इसकी झलक दिखाते हुए हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है।
'दबंग' फ्रेंचाइजी के निर्माता अरबाज खान ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, 'हम बच्चों के लिए उनकी पसंदीदा एक्शन से भरपूर बॉलीवुड फ्रैंचाइज़ी को एनिमेटेड अवतार में लाने के लिए रोमांचित हैं। चुलबुल पांडे के साथ नए कदम उठाना एक खुशी की बात है, जिन्हें देश जानता है और प्यार करता है। हम छोटे प्रशंसकों के सामने इसे पेश करने के लिए उत्साहित हैं और उनके माता-पिता भी विचित्र और अद्भुत चुलबुल पांडे के एनिमेटेड वर्जन से मिलेंगे!'
उन्होंने आगे कहा, 'हम इस शानदार फ्रैंचाइज़ी पर कॉसमॉस-माया के साथ काम करके बहुत खुश हैं, जिसने लाखों लोगों का दिल जीता है। दबंग फ्रैंचाइज़ी और स्टूडियो दोनों ने भारतीय जनता की नब्ज पर कब्जा कर लिया है। अब इसके लिए और भी रोमांचक समय आने वाला है।'
यहां देखिए सलमान खान की ओर से शेयर वीडियो में चुलबुल पांडे के नए अवतार की झलक। अभिनेता ने वीडियो के साथ ट्वीट में लिखा, 'बच्चों से याद आया, स्वागत नहीं करोगे हमारा? चुलबुल पांडे लैंड हो रहा है डिज्नी प्लस वीआईपी पर। वही एक्शन, वही मस्ती, लेकिन एक नए अवतार में।'
अरबाज ने कहा, 'इस पहल में सबसे आगे चुलबुल के साथ #ThankYouForBeingDabangg के साथ जुड़कर मुझे बेहद गर्व हो रहा है, ताकि महामारी के चुनौतीपूर्ण समय में भारत के पुलिस बल की कड़ी मेहनत, बहादुरी और समर्पण का जश्न मनाया जा सके।'
एनिमेटेड सीरीज का प्रीमियर 31 मई को कार्टून नेटवर्क पर होगा। इससे अलावा डिज्नी प्लस वीआईपी पर भी प्रीमियर होगा।
चुलबुल की वर्दी वाले किरदार के साथ चैनल ने एक पहल शुरू की है जिसमें बच्चों को सोशल मीडिया पर वीडियो, पेंटिंग और वीडियो संदेश भेजने के लिए इनवाइट किया गया है, ताकि भारतीय पुलिस बल के प्रति आभार व्यक्त किया जा सके जो महामारी के बीच फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में लगातार काम कर रहे हैं।