- संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने पहली बार अपने पिता के ड्रग एडिक्शन के बारे में बात की है।
- त्रिशाला ने बताया कि इंसान को ड्रग्स की लत कैसी लगती है।
- त्रिशाला के मुताबिक उन्हें गर्व है कि उनके पिता ने समय रहते इस बीमारी से छुटकारा पाया।
मुंबई. संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त ने पहली बार अपने पिता के ड्रग एडिक्शन के बारे में खुलकर बात की है। त्रिशाला दत्त ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ड्रग एडिक्शन के बारे में पोस्ट किया है।
त्रिशाला दत्त से एक फैन ने सवाल किया था कि वो पेशे से एक साइकोलॉजिस्ट हैं। ऐसे में वह अपने पिता के ड्रग एडिक्शन के बारे में क्या सोचती हैं। संजय दत्त की बेटे ने इसके जवाब में एक लंबा नोट लिखा है।
त्रिशाला ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे अपने पिता पर गर्व है कि उन्होंने अपनी समस्या को स्वीकार किया और मदद के लिए शुरुआत की। इसको लेकर शर्मिंदा होने की रत्तीभर भी जरूरत नहीं है।'
तड़प रोकना मुश्किल
बकौल त्रिशाला, 'हमें सबसे पहले ये समझने की जरूरत है कि कोई भी एडिक्शन एक लंबी बीमारी है। ड्रग एडिक्शन को ड्रग्स की तलाश से जोड़ा जाता है। इसके नतीजे नुकसानदायक है।'
त्रिशाला आगे लिखती हैं, 'इसके बावजूद तड़प को रोकना मुश्किल हो जाता है। इंसान अपनी मर्जी से ड्रग्स लेना शुरू करता है। ड्रग्स बार-बार लेने से दिमाग में बदलाव आने लगता है। उसका अपने पर कंट्रोल खत्म होने लगता है।'
जिंदगी जीने की जरूरत
नोट के मुताबिक, 'दिमाग में आए ये बदलाव लंबे वक्त तक रह सकते हैं। ऐसे में ड्रग्स की लत को एक बीमारी माना जाता है। जो लोग ड्रग्स की आदत छोड़ चुके हैं, उन्हें कई साल बाद दोबारा इसकी लत लग जाती है।'
त्रिशाला अपने नोट के आखिर में लिखती हैं, 'कुछ वक्त के बाद ये आदत नहीं रह जाती बल्कि नॉर्मल रहने की जरूरत बन जाती है। दरअसल ड्रग्स आपके दिमाग में केमिकल बदलाव ला देता है।