- संजय दत्त ने परिवार के साथ आज दशहरा का त्यौहार मनाया।
- संजय दत्त के घर दशहरा पर खास पूजा रखी गई।
- बड़ा आरती आयोजन हुआ और संजय पंडितों के साथ पूजा-अर्चना की।
संजय दत्त और उनके परिवार के लिए ये साल काफी मुश्किल भरा रहा। संजय दत्त ने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया है और उनकी फैमिली को एक बड़ा झटका तब लगा जब एक्टर को कैंसर होने की बात पता चली। अभिनेता संजय दत्त का कई महीनों तक इलाज चला और कीमोथेरेपी के लिए विदेश यात्रा भी करनी पड़ी। इस दौरान, संजय दत्त ने अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स पर भी काम जारी रखा। अब संजय दत्त के घर दशहरा पर खास पूजा रखी गई। जिसमें बड़ा आरती आयोजन हुआ और संजय पंडितों के साथ पूजा-अर्चना करते दिखे।
संजय दत्त ने परिवार के साथ आज दशहरा का त्यौहार मनाया। संजय दत्त की पत्नी मन्यता दत्त पिछले कुछ महीनों से अपने पति के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दे रही हैं। अब उन्होंने पति संजय दत्त का एक नया वीडियो शेयर किया है और दशहरे का त्यौहार उनको समर्पित किया है। मान्यता दत्त ने संजय दत्त को अपना 'गर्व' और 'राम' बताया है।
बाल्ड लुक में व्हाइट आउटफिट पहने संजय दत्त त्यौहार को परंपराओं के साथ मनाते दिख रहे हैं। मान्यता दत्त ने अपने पोस्ट में संजय दत्त के लिए लिखा कि कैसे उन्होंने सबको कठिन समय का सामना करना सिखाया और हिम्मत के काम लेने की सीख दी।
मान्यता दत्ता ने लिखा- आप मेरी ताकत हैं संजू...
मान्यता दत्त ने लिखा, 'इस बार का दशहरा ऐसे व्यक्ति को समर्पित है जो न केवल मेरे लिए, बल्कि कई अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा है। जीवन ने उन पर कई कठिनाइयों को फेंका, लेकिन उन्होंने हमेशा धैर्य, समझदारी और प्रेम के साथ संघर्ष किया है। जब हमें लगा कि अब हम आखिरकार शांति से जीवन जिएंगे, तो जिंदगी ने एक और चुनौती दी। आज उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि एक पॉजिटिव दिमाग जीत सकता है और सबसे खराब स्थिति को भी साहस से जीता जा सकता है! वास्तव में संजू जैसा कोई नहीं है, आपने मुझे टफ बनना सिखाया। आप मेरी ताकत, मेरा गौरव, मेरे राम हैं। देवीजयदशमी भव!! सभी की शांति और समृद्धि की कामना करती हूं।'
कुछ दिनों पहले ही अभिनेता संजय दत्त ने फेफड़ों के कैंसर की रिकवरी पर एक पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने लिखा था कि जब उनका इलाज चल रहा था तो परिवार के लिए यह कितना मुश्किल समय था। संजय दत्त ने लिखा था, 'भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है। आज, अपने बच्चों के जन्मदिन के अवसर पर, मैं इस लड़ाई को जीतकर खुश हूं।'