लाइव टीवी

Shah RuKh Khan on become director: इस वजह से डायरेक्टर नहीं बनना चाहते हैं शाहरुख खान, सताता है ये डर

Updated Dec 08, 2019 | 19:33 IST | भाषा

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान डायरेक्टर नहीं बनना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि अगर वे डायरेक्टर बन जाएंगे तो हो सकता है कि वे अकेले और उदास हो जाएं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
Shah RuKh Khan: इस वजह से डायरेक्टर नहीं बनना चाहते हैं शाहरुख खान
मुख्य बातें
  • डायरेक्टर बनने के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया जवाब
  • उन्हें लगता है कि डायरेक्टर बनने पर वे अकेले और उदास हो सकते हैं
  • शाहरुख आखिरी बार फिल्म जीरो में नजर आए थे

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान इन दिनों लॉस एंजेलिस में वेकेशन मना रहे हैं। वे लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। रिपोर्ट्स में उनकी नई फिल्मों के बारे में कहा जा रहा है, लेकिन शाहरुख ने अब तक किसी भी फिल्म को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। हाल ही में शाहरुख से जब डायरेक्टर बनने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा जवाब दिया, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

शाहरुख का कहना है कि वह एकांतप्रिय लेकिन खुश इंसान है, मगर डायरेक्टर बनने पर उनके तनहा और उदास होने की आशंका है। उनका मानना है कि निर्देशन के पेशे में बेहद अकेलापन है। शाहरुख ने बीबीसी के पत्रकार एवं  टॉकिंग मूवीज के होस्ट टॉम ब्रुक को दिए इंटरव्यू में कहा कि यह भगवान की भूमिका जैसा है, आप एक फिल्म बनाते हैं, आप अभिनेताओं को बताते हैं कि अभिनय कैसे किया जाए, संवादों का चयन करना, थिएटरों में जाना, काले कमरों में उसकी एडिटिंग करना और जब फिल्म रिलीज होती है तो उसकी कामयाबी और नाकामयाबी के लिए आप ही जिम्मेदार होते हैं। मुझे लगता है कि निर्देशन के काम में बेहद अकेलापन है।

उन्होंने कहा, 'मुझे हमेशा चिंता होती है कि अगर मैं निर्देशक बन गया, मैं सच में बहुत अकेला हो जाऊंगा और रोजमर्रा की जिंदगी से कट जाऊंगा। एक स्टार होने के नाते में पहले ही बेहद एकांतप्रिय, शांत, खुद तक सीमित रहने वाला इंसान हूं। अभी मैं काफी तनहा लेकिन खुश महसूस करता हूं। अगर मैं निर्देशक बन गया तो और अकेला और दुखी हो सकता हूं।'

शाहरुख ने अपनी फिल्म जीरो और जब हैरी मेट सेजल जैसी फिल्मों के बडे़ पर्दे पर कुछ खास कमाल ना कर पाने का जिक्र करते हुए कहा कि उन फिल्मों पर काम करते समय भी उन्हें लगा था कि वे अच्छी  फिल्म बना रहे हैं। उन्होंने कहा,  'ऐसे भी दिन आते हैं, जब मैं फिल्मों पर चर्चा करता हूं और मुझे सच में लगता है कि यह सही फिल्म है। और फिर मुझे एहसास होता है कि आखिरी दो फिल्मों के बारे में भी मुझे यही लगा था। मुझे नहीं पता कि मैं अच्छी फिल्में कर पाऊंगा की नहीं। इसकी गारंटी कोई नहीं दे सकता।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।