- कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में डॉक्टर्स सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
- अब शाहरुख खान ने डॉक्टरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है।
- शाहरुख ने 25000 पीपीई किट्स मेडिकल स्टाफ को देने का ऐलान किया है।
पूरी दुनिया इस वक्त कोरोना वायरस महामारी से लड़ रही है। इस मुश्किल घड़ी में सब एक-दूजे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब हाल ही में शाहरुख खान ने डॉक्टरों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। शाहरुख ने 25000 पीपीई किट्स मेडिकल स्टाफ को देने का ऐलान किया है। कोरोना वायरस से लड़ी जा रही इस लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे डॉक्टर्स को पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की कमी आ रही थी। ऐसे में शाहरुख ने आगे आकर महाराष्ट्र में पीपीई दान करने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने ट्वीट कर बताया, 'मिस्टर शाहरुख खान आपका शुक्रिया 25000 पीपीई किट्स कंट्रीब्यूट करने के लिए। ये मदद कोरोना वायरस से लड़ने और मेडिकल टीम को अपना बचाव करने में काफी कारगर साबित होगी।'
शाहरुख खान ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'किट लाने में मदद करने के लिए आपका शुक्रिया सर। मानवता को बचाने में हम सभी एक साथ हैं। खुशी है कि मुझे मदद करने का मौका मिला। आशा करूंगा कि आपका परिवार और टीम सुरक्षित के साथ-साथ स्वस्थ्य रहे।'
शाहरुख खान का एनजीओ मीर फाउंडेशन फिलहाल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ मिलकर 50,000 पीपीई हेल्थ प्रोफेशन तक पहुंचाने में मदद कर रहा है। आपको बताते चलें शाहरुख खान इससे पहले सरकार को भी मदद के लिए कुछ निश्चित राशि दान कर चुके हैं। साथ ही शाहरुख और उनकी पत्नी गौरी खान ने अपना 4 मंजिला पर्सनल ऑफिस भी कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के ट्रीटमेंट के लिए दिया हुआ है।