- शाहरुख ने अपना 54वां बर्थडे फैन्स के साथ मनाया।
- शाहरुख खान ने अपने फैन्स को बताया कि जब वह मुंबई आए थे तो सब कुछ खो चुके थे।
- शाहरुख ने कहा- मेरी शादी हो चुकी थी और मेरे पास रहने के लिए घर तक नहीं था।
मुंबई. शाहरुख खान तीन नवंबर को अपना 54वां बर्थडे मनाया है। शाहरुख ने अपना ये बर्थडे फैन्स के साथ मनाया है। शाहरुख खान ने अपने फैन्स को बताया कि जब वह मुंबई आए थे तो वह अपना सब कुछ खो चुके थे।
शाहरुख ने मुंबई के सेंट एंड्र्यू ऑडिटोरियम में अपने फैन्स से मुलाकात की। शाहरुख ने कहा- मैं भाग्यशाली और दुर्भाग्यशाली दोनों हूं। मैं जब मुंबई काम ढूंढने के लिए आया तो मैं अपनी जिंदगी में सब कुछ खो चुका था। मेरे पेरेंट्स का देहांत हो गया था। मेरी एक बहन थी जो बीमार रहती थी।
बकौल शाहरुख- मेरी शादी हो चुकी थी और मेरे पास रहने के लिए घर तक नहीं था। मैं इससे बुरे और कुछ नहीं सोच सकता हूं। मुझे लगता है जो होता है वो अच्छे के लिए होता है। शाहरुख ने कहा कि- मैं जूही चावला, फिल्म मेकर अजीज मिर्जा, राजीव मेहरा और एक्टर-प्रोड्यूसर विवेक वासवानी को धन्यवाद कहता हूं जो मेरे बुरे वक्त में मेरे साथ खड़े रहे।
जल्द करेंगे अगली फिल्म की घोषणा
शाहरुख खान ने अपनी अगली फिल्म की घोषणा पर कहा- मैं कुछ वक्त पूरी तरह से रिकवर होने के लिए चाहिए था। दूसरी चीज मेरे बच्चे कॉलेज जा रहे हैं तो मैं सोचा कि कुछ वक्त उनका साथ बिताना चाहिए। तीसरी बात मैं ऐसी कहानी का इंतजार कर रहा हूं जो सभी को पसंद आए न केवल मुझे।
बकौल शाहरुख- आप सभी को बता दूं कि मैं कई फिल्मों में काम कर रहा हूं। मेरी आदत है कि इसके बारे में तभी बात करता हूं जब फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाती है। इंशाल्लाह अगले दो-तीन महीने में फिल्म तैयार हो जाएगी। इसके बाद मैं आपको इसकी जानकारी दूंगा।
बुर्ज खलीफा पर मनाया शाहरुख खान का बर्थडे
शाहरुख खान के 54वें बर्थडे पर उनका नाम दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर डिस्प्ले किया गया। जी हां, शाहरुख के बर्थडे पर उनके नाम को कलरफुल लाइट के साथ बुर्ज खलीफा पर लिखा गया। इसी के साथ वो पहले ऐसे बॉलीवुड स्टार बन गए हैं जिनका नाम बुर्ज खलीफा पर आइकॉनिक स्टाइल में लिखा गया है।
शाहरुख ने वीडियो शेयर कर लिखा- 'मेरे भाई मोहम्मद अलाबार(एमार चैयरमैन) और बुर्ज खलीफा, एमार दुबई ये बहुत कूल है। धन्यवाद मुझे इतना शाइन कराने के लिए। आपका प्यार बहुत ही नायाब है। वाह, ये सच में सबसे लंबा है जितना में कभी नहीं रहा। लव यू दुबई। ये मेरा जन्मदिन है और मैं मेहमान हूं।'