लाइव टीवी

दीवाना के सेट पर पैकअप के बाद जब शाहरुख खान का पहला शॉट देखने बैठ गए थे ऋषि कपूर, कही थी ये बात

Shah Rukh Khan Tribute To Rishi Kapoor work together in deewana Facts And unheard story
Updated May 01, 2020 | 00:31 IST

Shah Rukh Khan Tribute To Rishi Kapoor: गुरुवार को देर रात शाहरुख खान ने ऋषि कपूर का यादगार तरीके से गुड बाय कहा। शाहरुख पहली फिल्म दीवाना के वक्त का एक किस्सा भी बताया है...

Loading ...
Shah Rukh Khan Tribute To Rishi Kapoor work together in deewana Facts And unheard storyShah Rukh Khan Tribute To Rishi Kapoor work together in deewana Facts And unheard story
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
ऋषि कपूर, शाहरुख खान और दिव्या भारती।
मुख्य बातें
  • गुरुवार को देर रात शाहरुख खान ने भी ऋषि का यादगार तरीके से गुड बाय कहा।
  • शाहरुख ने अपनी पहली फिल्म साल 1992 के आई दीवाना के वक्त का एक किस्सा बताया है।
  • कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी ऋषि कपूर के साथ पहली बातचीत हुई थी

ऋषि कपूर को दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, आलिया भट्ट सहित कई सेलेब्स ने श्रद्धांजलि दी। वहीं गुरुवार को देर रात शाहरुख खान ने भी ऋषि का यादगार तरीके से गुड बाय कहा। शाहरुख खान ने अपनी पहली फिल्म साल 1992 के आई दीवाना के वक्त का एक किस्सा बताया है। कैसे फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी ऋषि कपूर के साथ पहली बातचीत हुई थी और उन्होंने देर पर सेट पर बैठकर शाहरुख से शॉट्स देखे थे। 
शाहरुख खान ने ऋषि कपूर के साथ वाली अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि कपूर खानदान को मेरी ओर से श्रद्धांजलि। अल्लाह आपको इस मुश्किल वक्त में ताकत दे। शाहरुख और ऋषि की ये तस्वीर साल 1992 में आई फिल्म दीवाना के सेट की है। 
फिल्म दीवाना ने शाहरुख खान इंडस्ट्री में कदम रखा था। शाहरुख खान लिखते हैं, 'एक जवान आदमी फिल्मों की कठिन दुनिया में कदम रख रहा था। मैं अपने लुक्स को लेकर और टैलेंट की वजह से डरा हुआ था। बस एक ख्याल मन में था कि अगर में असफल रहा तो कहने को ये तो रहेगा कि मैंने महान कलाकार ऋषि साहब के साथ काम किया है।' 


शाहरुख खान उन दिनों को याद कर आगे लिखते हैं, 'फिल्म के शूट के पहले दिन वो अपना पैकअप करने के बाद मेरा शॉट देखने बैठ गए। उनके चेहरे पर एक मुस्कान थी। तब उन्होंने कहा था- यार तुझमे एनर्जी बहुत है। उसी दिन में अपने दिमाग में एक्टर बन गया था। कुछ महीनों बाद में उनसे मिला और मुझे फिल्म के लिए स्वीकार करने के लिए धन्यवाद कहा। उन्हें कोई आइडिया नहीं था कि किस हद तक उन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया था। बहुत कम लोग ऐसे होते हैं मैं उन्हें बहुत मिस करूंगा। मैं उनकी बातों को आशीर्वाद के रूप में अपने दिल में रखूंगा क्योंकि मुझे बनाने में इनका बहुत योगदान है। '  


दिव्या भारती के साथ फिल्म दीवाना से शाहरुख खान ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें ऋषि कपूर भी लीड रोल में थे। बाद में उन्होंने 2012 में जब तक है जान में ऋषि कपूर के साथ फिर से काम किया। उस समय तक दिव्या भारती का निधन हो गया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।