मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से एक्टर शेखर सुमन सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इसे ठुकरा दिया है। शेखर का कहना है कि वक्त बीतने के साथ ही इस केस के सबूत को मिटाया जा सकता है।
शेखर सुमन ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए एक बार फिर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा-'मुझे लगता है कि जिस वक्त वह ये केस सीबीआई को देंगे तब तक सबूतों के साथ छेड़छाड़ किया जाएगा, हट दिया जाएगा या साफ कर दिया जाएगा।'
शेखर सुमन अपने ट्वीट में आगे लिखते हैं- 'मुझे लगता है कि ये जरूर होगा, जैसा फिल्मों में होता है। लेकिन सीबीआई के पास जांच के लिए कुछ भी नहीं रहेगा।' शेखर सुमन ने इससे पहले लिखा था-'रोज सवेरे इस उम्मीद से उठते हैं कि हमारी, अवाज उनके कानों तक पहुंच चुकी होगी, पर ऐसा होता नही है। हम भी जिद पर अड़े हैं, जब तक सांस है तब तक खड़े हैं।'
जो दिख रहा है वो सच नहीं
शेखर सुमन ने Times Now Hindi से बातचीत में कहा था-'पिछले 15 दिनों से में यह कह रहा हूं जो आखों को दिखाई दे रहा है वो शायद सच नहीं है। इसके अलावा भी कुछ सच्चाई हो सकती है जिसका पता हमें लगाना है।'
शेखर सुमन के मुताबिक- 'फैंस के दिमाग में यह सवाल उठ रहा है और हम इस मामले में CBI जांच की मांग कर रहे है। दरअसल इसको तुरंत आत्महत्या करार देना शक के घेरे में लेता है। जब केस दोबारा से खुलता है तो उसका मामला कुछ और ही निकला है।'
निर्भया के वकील ने भी की मांग
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या की सीबीआई जांच की मांग निर्भया की वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा ने भी की है। सीमा ने पीएम मोदी को टैग कर लिखा- 'माननीय प्रधानमंत्री जी,सुशांत सिंह की मृत्यु का सच जानने का हम हर भारतीय का अधिकार है।'
सीमा ने अपने ट्वीट में लिखा- 'एक माह से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है।' आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में अभी तक 36 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है।