लाइव टीवी

Shreya Ghoshal Son: श्रेया घोषाल और शिलादित्य मुखोपाध्याय बनें पेरेंट्स, बॉलीवुड सिंगर ने दिया एक बेटे को जन्म

Bollywood Singer Shreya Ghoshal Become Mother blessed with a baby boy
Updated May 22, 2021 | 17:28 IST

Shreya Ghoshal Baby Boy: श्रेया घोषाल की शादी को 6 साल हो गए हैं। उन्होंने अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से करीब 10 साल तक डेटिंग के बाद शादी की थी...

Loading ...
Bollywood Singer Shreya Ghoshal Become Mother blessed with a baby boyBollywood Singer Shreya Ghoshal Become Mother blessed with a baby boy
श्रेया घोषाल।
मुख्य बातें
  • श्रेया घोषाल मां बन गई हैं।
  • शनिवार को श्रेया ने एक बेटे को जन्म दिया है।
  • गायिका ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी दी है।

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय माता-पिता बन गए हैं। कपल के घर पहले बच्चे ने जन्म हुआ है। गायिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक नोट साझा करके ये खुशखबरी दी है। श्रेया घोषाल ने लिखा, 'भगवान ने आज दोपहर हमें एक अनमोल बच्चे का आशीर्वाद दिया है। यह एक ऐसा इमोशन है जिसे पहले कभी महसूस नहीं किया। शिलादित्य और मैं अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं। हमारी खुशी में हमें अपना अनगिनत आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।'

श्रेया घोषाल ने इस साल की शुरुआत में मार्च में अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। 36 साल की सिंगर श्रेया ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की थीं और इस जल्द मां बनने की खबर दी थी। श्रेया ने लिखा था, 'बेबी श्रेयादित्य आने वाला है। शिलादित्य और मैं आप सभी के साथ इस खबर को साझा करते हुए रोमांचित हैं। हमें खुद को जीवन के इस नए अध्याय के लिए तैयार कर रहे हैं जिसके लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।' 

मालूम हो कि श्रेया की शादी को 6 साल हो गए हैं। उन्होंने 5 फरवरी 2015 को अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय से बंगाली रीति- रिवाज से शादी की थी। दोनों ने शादी करने से पहले एक दूसरे को करीब 10 साल तक डेट किया था। बता दें कि शिलादित्य इंजीनियर हैं। 

लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शिलादित्य ने श्रेया को गोवा में प्रपोज किया था। दोनों एक दोस्त की शादी में गोवा गए थे लेकिन वो नहीं जानती थीं कि शिलादित्य यहां उन्हें प्रपोज करने वाले हैं। रिएलिटी शो में श्रेया ने इस प्रपोजल के बारे में बताते हुए कहा था, 'मुझे याद है कि अंगूठी का बॉक्स बाहर निकालने के लिए उन्होंने कहा 'गिलहरी'। मैं पागल की तरह इधर- उधर देखने लगी कि कहां है गिलहरी? मुझे याद है कि यह क्यूट और फनी था।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।