लाइव टीवी

Somi Ali ने पांच साल से नहीं की Salman Khan से बात, कहा- 'ब्रेकअप के बाद बनाई होगी कितनी गर्लफ्रेंड'

Salman Khan, Somi Ali
Updated Jul 18, 2021 | 17:04 IST

Somy Ali on Salman Khan: सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली इन दिनों विदेश में सेटल हैं। सोमी अली ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह पिछले पांच साल से सलमान खान के संपर्क में नही हैं। जानिए क्या कहा सोमी ने....

Loading ...
Salman Khan, Somi AliSalman Khan, Somi Ali
Salman Khan, Somi Ali
मुख्य बातें
  • सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली लाइमलाइट से दूर हैं।
  • सोमी अली ने सलमान खान के साथ रिश्ते पर खुलकर बात की है।
  • सोमी अली ने कहा कि वह पिछले पांच साल से सलमान खान के संपर्क में नहीं हैं।

मुंबई. 90 के दशक की एक्ट्रेस सोमी अली इन दिनों  लाइमलाइट से दूर विदेश में सेटल हैं। एक वक्त सलमान खान की गर्लफ्रेंड रही सोमी अली ने आज तक शादी नहीं की है। सोमी अली ने अब सलमान खान से रिश्ते, फिल्मों में वापसी से लेकर कई मुद्दों पर खुलकर बात की है।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सोमी अली ने सलमान खान से रिश्ते पर कहा, 'सलमान खान ने तब अपना होम प्रोडकशन शुरू किया था। उस वक्त वह फिल्म बुलंद में अपने अपोजिट लीड एक्ट्रेस की तलाश कर रहे थे। हम नेपाल की राजधानी काठमांडू में फिल्म की शूटिंग कर रहे थें। दुर्भाग्य से उस वक्त मैं फिल्म इंडस्ट्री में नई थीं ऐसे में फिल्म के प्रोड्यूसर से अनबन हो  गई और फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई। यही हमारे रिश्ते की निशानी थी।'  

SomyAlisaysshehasn&amp#39tspokentoSalmanKhaninfiveyears,butremembershismotherfondly|Bollywood-HindustanTimes

पांच  साल से नहीं की बात 
सोमी अली से पूछा कि क्या वह सलमान खान से संपर्क में हैं। इस पर सोमी अली ने कहा, 'मैं पिछले पांच साल से सलमान खान से बात नहीं की। मुझे लगता है कि लाइफ में आगे बढ़ना जरूरी है। हम दिसंबर 1999 में अलग हो गए थे। मुझे नहीं पता कि इसके बाद उनकी कितनी गलफ्रेंड रही थी।मुझे ये पता कि उनका एनजीओ बींग ह्यूमन फाउंडेशन काफी अच्छा काम कर रहा  है। मानसिक तौर पर भी सलमान से संपर्क नहीं रखना मेरे लिए अच्छा है।'

नहीं करना चाहती शादी
शादी के सवाल पर सोमी अली कहती हैं, 'मैं शादी नहीं करना चाहती, मुझे लगता है 24 साल के बाद वह उम्र निकल गई है। अगर मुझे कोई पार्टनर मिलता है तो रहने के लिए तैयार हूं।' 

सोमी अली आगे कहती हैं, 'मेरे पार्टनर को समझना होगा कि मुझे रात दो बजे पुलिस ऑफिसर से फोन आ सकता है कि हमारे पास भारत से एक पीड़ित है, जो केवल हिंदी बोलती हैं। मुझे रात के दो बजे पायजामे में पुलिस स्टेशन जाना होगा।' 
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।