- सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है
- उन्होंने मानसिक शांति के लिए ऐसा कदम उठाया है
- उन्होंने लिखा कि आग लगे बस्ती में, मैं अपनी मस्ती में
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली सोनाक्षी का कहना है कि उन्होंने यह कदम अपनी मानसिक शांति को बचाने के लिए उठाया है। हालांकि, सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम और फेसबुक से दूरी नहीं बनाई है। उन्होंने बताया कि ट्विटर पर बहुत कारात्मकता है। सोनाक्षी ने ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करने की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने शनिवार को एक स्क्रीन शॉट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'आग लगे बस्ती में... मैं अपनी मस्ती में! बाय ट्विटर।'
उन्होंने ट्विटर पर जो पोस्ट शेयर किया, उसमें लिखा कि अपनी मानसिक शांति को बचाए रखने की दिशा में पहला कदम खुद को नकारात्मकता से बचाना है। इन दिनों नकारात्मकता ट्विटर से ज्यादा कहीं नहीं है। इसी कारण ट्विटर से दूर रहना जरूरी है। चलो, मैं जा रही हूं। मैं अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर रही हूं। अलविदा दोस्तों। सोनाक्षी ने यह मैसेज लिखने के बाद ही अपना ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया। इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट के कमेंट को भी डिसेबल कर दिया है। अभ उनके इंस्टाग्राम अकाउंच पर कोई भी कॉमेंट नहीं कर सकेगा।
गौरतलब है कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोनाक्षी सिन्हा को ट्विटर पर काफी ट्रोल किया गया था। ट्रोलर्स का कहना था कि सोनाक्षी जैसे स्टार किड्स की वजह से सही लोग बॉलिवुड में प्रताड़ित किए जाते हैं। हालांकि, सोनाक्षी ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ लगा थी। उन्होंने कहा था कि कुछ लोग सुशांत सिंह राजपूत की मौत का उपयोग अपनी पब्लिसिटी के लिए कर रहे हैं। उन्होंने ट्रोल्स पर निशाना साधते हुए कहा था कि सूअरों के साथ रेसलिंग में समस्या यह है कि आप गंदे हो जाते हैं और सुअर को मजा आता है।