लाइव टीवी

VIDEO: अब कंगना के समर्थन में आए सोनू निगम- 'वो बोल रही है कि उस पर चप्पल फेंकी गई तो ऐसा हुआ होगा'

Sonu Nigam believe in Kangana Ranaut allegations
Updated Jul 26, 2020 | 11:08 IST

गायक सोनू निगम बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुशांत की आत्महत्या के बाद खुलकर नेपोटिज्म के खिलाफ आवाज उठा रहीं कंगना रनौत के महेश भट्ट पर लगाए गए आरोपों का समर्थन किया है।

Loading ...
Sonu Nigam believe in Kangana Ranaut allegationsSonu Nigam believe in Kangana Ranaut allegations
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
सोनू निगम ने कंगना रनौत की बातों पर जताया भरोसा (फाइल फोटो)
मुख्य बातें
  • कंगना रनौत के महेश भट्ट पर लगाए आरोपों पर सोनू निगम ने जताया भरोसा
  • बोले- कोई इस तरह की बातें बनाता नहीं है, अगर वो बोल रही है तो ऐसा हुआ होगा
  • शक्तिशाली पदों पर मौजूद लोगों के ताकत का गलत इस्तेमाल करने पर भी गायक ने उठाए सवाल

मुंबई: गायक सोनू निगम अभिनेत्री कंगना रनौत के पक्ष में खड़े होने वाले नए सेलिब्रिटी बन गए हैं, उन्होंने कहा, 'मैं उनका विश्वास करना चुनता हूं।' टाइम्स नाउ के साथ खास बातचीत करते हुए गायक ने कहा कि वह फिल्म निर्माता महेश भट्ट पर लगाए गए आरोपों को सही मानते हैं, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने कंगना के फिल्म साइन करने से इंकार करने पर उन पर चप्पल फेकी थी।

सोनू ने तर्क दिया कि 'सोच की स्पष्टता' के लिए कंगना की प्रशंसा करते हुए, सोनू ने तर्क दिया, 'अगर उसने कहा कि उस पर चप्पल फेंकी गई थी, तो ऐसा हुआ होगा।' यह पूछने पर कि क्या चर्चा केवल 'इनसाइडर' और 'आउटसाइडर' तक सीमित थी, उन्होंने सवाल किया कि क्या इस चर्चा को शक्तिशाली पदों का गलत फायदा उठाने वाले लोगों तक बढ़ाया जाएगा?

'मैं कंगना का विश्वास करता हूं'
उन्होंने कहा, 'जो लोग उसके लिए गलत हो सकते हैं, उनका मेरे साथ कोई संबंध नहीं है। मेरे पास शायद कोई अनुभव नहीं है, भले ही मैं पिछले 25-30 वर्षों से काम कर रहा हूं, लेकिन मेरे पास ऐसे लोगों को लेकर कोई अनुभव नहीं है। लेकिन अगर वह कह रही है कि उसके साथ इतना बदसलूकी भरा व्यवहार हुआ है, तो मैं उसका विश्वास करना चाहूंगा क्योंकि मुझे नहीं लगता कि लोग इतने पागल हैं कि वे इस तरह की कहानियां बनाएंगे।'

सोनू ने कहा, 'शायद कंगना लोगों को यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि आपको एक-दूसरे के प्रति दयालु रहना होगा।'

कंगना रनौत ने महेश भट्ट के कथित तौर पर उन पर चप्पल को फेंकने की घटना का जिक्र पूजा भट्ट पर पलटवार करते हुए किया था। एक ट्विटर बहस में, उन्होंने महेश भट्ट का बचाव करते हुए पूजा भट्ट और सोनी राजदान के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी थी।

भट्ट परिवार ने दावा किया था कि उन्होंने बॉलीवुड में कंगना को लॉन्च किया। हालांकि, कंगना इस बात को खारिज करते हुए कहा था भट्ट नहीं बल्कि अनुराग ने उन्हें लॉन्च किया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।