लाइव टीवी

Akshay Kumar की 'पृथ्‍वीराज' में हुई सोनू सूद और आशुतोष राणा की एंट्री, निभाएंगे ये खास किरदार

Updated Jan 15, 2020 | 13:33 IST

बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार जल्‍द ही पर्दे पर पृथ्‍वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे। उनकी इस फ‍िल्‍म में जयचन्द के रोल के ल‍िए आशुतोष राणा और चंदबरदाई के किरदार के ल‍िए सोनू सूद को फाइनल कर ल‍िया गया है।

Loading ...
Sonu sood and Ashutosh rana

बॉलीवुड एक्‍टर अक्षय कुमार जल्‍द ही पर्दे पर अंत‍िम ह‍िंदू सम्राट पृथ्‍वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे। यशराज बैनर तले बनने वाली इस फ‍िल्‍म में संयोग‍िता के किरदार के लिए पहले ही विश्‍व सुंदरी मानुषी छिल्‍लर को कास्‍ट किया जा चुका है और अब इस फ‍िल्‍म में जयचन्द और चंदबरदाई के किरदार लिए दो दिग्‍गज सितारों को चुना गया है। फ‍िल्‍म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है। पृथ्वीराज इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी की इस फ‍िल्‍म में सोनू सूद इस फ‍िल्‍म में पृथ्वीराज चौहान के दरबारी कवि और उनके मित्र चंदबरदाई का रोल निभाएंगे और आशुतोष राणा कन्नौज के राजा जयचंद का किरदार निभाएंगे। मुख्‍य व‍िलेन मोहम्‍मद गौरी का रोल पहले संजय दत्‍त को ऑफर हुआ था पर संजय दत्‍त काका कान्हा का रोल निभाएंगे जोकि पृथ्वीराज के चाचा और महान योद्धा थे। 

मोहम्‍मद गौरी का रोल 'केसरी' और 'लाल कप्तान' में विलेन की भूमिका निभा चुके अभिनेता मानव विज को दिया गया है। इस फ‍िल्‍म की कास्‍ट पूरी हो चुकी है और सितारे अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। भारी भरकम बजट से बनने वाली इस फ‍िल्‍म का पहला शेड्यूल मुंबई में पूरा होगा और फ‍िर राजस्‍थान की रीयल लोकेशंस पर इसकी शूटिंग की जाएगी। यह फिल्म तराइन युद्ध के बैकड्रॉप पर सेट होगी। तराइन युद्ध इतिहास का काफी निर्णायक युद्ध माना जाता है। इस युद्ध में पृथ्‍वीराज चौहान की जीत हुई थी। 

कौन थे पृथ्वीराज चौहान  
पृथ्वीराज चौहान का जन्म वर्ष 1168 में हुआ था। वह अजमेर के राजा सोमेश्वर चौहान के पुत्र थे। पृथ्वीराज चौहान 13 वर्ष की उम्र में अजमेर के राजगढ़ की गद्दी को संभाला था। पृथ्वीराज ने एक बार बिना किसी हथियार के अकेले ही एक शेर को मार डाला था। पृथ्वीराज चौहान को एक योद्धा राजा के रूप में जाना जाता था। पृथ्वीराज चौहान के शत्रु जयचंद की बेटी संयुक्ता के साथ उनकी प्रेम कहानी बहुत ही प्रसिद्ध है। पृथ्वीराज चौहान उसके ‘स्वयंवर’ के दिन ही उसको साथ में लेकर चले गए थे।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।