- रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है।
- रोहित शेट्टी ने फिल्म में मुस्लिम समुदाय को गलत तरीके से दिखाए जाने पर जवाब दिया।
- रोहित शेट्टी ने कहा कि उनकी पहली फिल्मों में विलेन हिंदू थे।
मुंबई. रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ के कलेक्शन को छूने वाली है। फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने फिल्म में मुस्लिम समुदाय को गलत ढंग से पेश करने के सवाल का जवाब दिया है।
सोशल मीडिया पर रोहित शेट्टी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। वीडियो में रोहित शेट्टी से पूछा जा रहा है कि फिल्म में मुस्लिम की गलत छवि दिखाई गई है। इस पर डायरेक्टर कह रहे हैं कि, 'अगर मैं आपसे सवाल पूछूं तो जयकांत शिकरे (सिंघम) एक हिंदू मराठी था। सिंघम के दूसरे हिस्से में एक हिंदू बाबा विलेन था। सिंबा में ध्रुवा रानाडे एक मराठी था। जब ये तीनों विलेन ही हिंदू थे तब समस्या क्यों नहीं थी?'
पाक आतंकी की क्या होगी जाति?
रोहित से कहा गया कि फिल्म में जिस तरह से दिखाया गया उससे समस्या है। इस पर उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता है। अगर आतंकवादी पाकिस्तान से है तो उसकी कास्ट क्या होगी? हम कास्ट की बात नहीं कर रहे हैं। मेरी कुछ पत्रकारों के लिए राय बदल गई है, जिन्हें मैं काफी पसंद करता था। कोई लिख रहा है कि एक बुरे मुस्लिम को एक ऊंची जाति वाला हिंदू उपेदेश दे रहा है। ये बहुत गलत है। हमने ऐसा कुछ भी नहीं सोचा था।'
दूसरे हफ्ते भी जबरदस्त कमाई
सूर्यवंशी के दूसरे हफ्ते भी जबरदस्त कमाई हुई है। फिल्म ने दूसरे वीकेंड में 150 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर सकती है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक शनिवार तक फिल्म ने 137.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।
रोहित शेट्टी के वर्कफ्रंट की बात करें तो सूर्यवंशी के बाद अब वह फिल्म सर्कस को डायरेक्ट कर रहे हैं। सर्कस में रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडिज लीड रोल में होंगे। इसके अलावा रोहित शेट्टी सिंघम 3 को भी डायरेक्ट करेंगे।