- साल 2001 में रिलीज हुई थी सनी देओल- अमीषा पटेल की फिल्म गदर।
- 20 साल बाद बनाई जा रही फिल्म की सीक्वल फिल्म।
- 'गदर 2' में सुनाई देंगे फिल्म गदर के गाने।
Sunny Deol Starrer Gadar 2 Songs: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर साल 2001 में रिलीज हुई थी जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म की कहानी से लेकर इसके गाने तक दर्शकों को बहुत पसंद आए थे। फिल्म का सीक्वल बन रहा है जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और अब खबरें की फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पिछली फिल्म की कहानी खत्म हुई थी। अब खबरें हैं कि सीक्वल फिल्म में ऑरिजिनल फिल्म के कुछ गानों को भी शामिल किया जाएगा।
20 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में कई बेहतरीन गाने थे जिसमें 'उड़ जा काले कावां' और 'मैं निकला गड्डी लेके' शामिल हैं। फिल्म में इन गानों को शामिल किया जा सकता है। इसके बारे में जब सनी देओल से बात की गई तो उन्होंने बॉम्बे टाइम्स से कहा, 'हां, क्यों नहीं? 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'उड़ जा काले कावां' गाने गदर-2 का हिस्सा हो सकते हैं। गदर संगीतमय थी क्योंकि मेरा कैरेक्टर तारा सिंह संगीत से प्रेरित था। उनकी संगीत की भावना नहीं बदलेगी।'
इस बारे में बात करते हुए अनिल शर्मा ने कहा, 'नो तो वही गाने बजाएगा ना?' अनिल ने कहा, 'म्यूजिक ऑरिजिनल फिल्म के दिल की धड़कन था और हमारा विचार यह सुनिश्चित करना है कि दर्शक अगली कड़ी से निराश होकर घर न जाएं। वो इस कहानी के उतना ही करीब महसूस करें जितना उन्होंने ऑरिजिनल फिल्म के साथ महसूस किया था। हम कभी भी ऑरिजिनल फिल्म की लीगेसी को खराब नहीं करना चाहते। म्यूजिक इस बार भी तारा सिंह की यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा होगा।'
बता दें कि गदर के पहले हिस्से में जहां तारा अपनी बीवी सकीना को वापस लाने के लिए पाकिस्तान जाता है। फिल्म का सीक्वल सीक्वल, हिमाचल प्रदेश की अलग अलग जगहों पर शूट किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक फिल्म की कहानी की शुरुआत इससे होगी कि कपल एक बार फिर से मिल जाता है और वापस अपन घर भारत लौटता है। फिल्म में तारा सिंह उसी अंदाज में नजर आएंगे जैसा वह फिल्म के पहले पार्ट में नजर आए थे।