लाइव टीवी

सुशांत कर रहे थे नई फिल्म ‘ISI-Kasab’ पर चर्चा, मौत से 24 घंटे पहले निखिल आडवाणी-रमेश तौरानी से हुई थी बात

Updated Nov 19, 2020 | 20:42 IST

Sushant Singh Rajput Film Police ISI & Kasab: सुशांत सिंह राजपूत मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमले को लेकर बन रही फिल्म के लिए बातचीत कर रहे थे। निर्माता रमेश तौरानी ने भी पहले पुष्टि की थी...

Loading ...
सुशांत सिंह राजपूत।
मुख्य बातें
  • सुशांत सिंह राजपूत का निधन 14 जून को हो गया था।
  • सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
  • सुशांत मौत से पहले 26/11 आतंकवादी हमले को लेकर बन रही फिल्म के लिए बातचीत कर रहे थे।

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में जांच कर रही तीनों एजेंसियों को एक्टर के एजेंट ने उनके एक प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है। एजेंट ने बताया है कि दिवंगत अभिनेता मुंबई में हुए 26/11 आतंकवादी हमले को लेकर बन रही फिल्म के लिए बातचीत कर रहे थे। निर्माता रमेश तौरानी ने भी पहले पुष्टि की थी कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु से ठीक एक दिन पहले दोनों की इस प्रोजेक्ट के बारे में बात हुई थी।

सुशांत का निधन 14 जून को हो गया था और उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा कुछ हफ्तों बाद डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई। इंडिया टुडे के अनुसार टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी कॉर्नरस्टोन एलएलपी से उदय सिंह गौरी ने मुंबई पुलिस, केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय के बयानों कहा है कि सुशांत की पुलिस-आईएसआई और कसाब फिल्म को लेकर बातचीत हुई थी।

गौरी ने कहा- '13 जून को, उन्होंने सुशांत को फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी और निर्माता तौरानी से कनेक्ट कराया था। उन्होंने लगभग सात मिनट तक चर्चा की। रिपोर्ट में कहा गया है कि गौरी के कॉल लॉग डिटेल से पता चलता है कि उन्होंने 13 तारीख को सुशांत से पांच से छह बार संपर्क किया था। गौरी ने कहा कि अगली कॉल 15 तारीख की  निर्धारित की गई थी।'

गौरी ने उस समय कहा था, 'हमने नरेशन सुना था, जहां निखिल आडवाणी ने उन्हें एक आइडिया सुनाया था। आपको वास्तव में निखिल आडवाणी और रमेश तौरानी के साथ भी इसकी पुष्टि करनी चाहिए। उन्होंने मुझे फोन किया था और मैंने सुशांत को फोन किया था। यह निखिल आडवाणी, रमेश तौरानी, मेरे और सुशांत के बीच एक कॉनफ्रेंस हुई थी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।