- मनी लॉन्डरिंग केस में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है।
- रिया चक्रवर्ती कुछ सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई हैं।
- इसी पूछताछ के बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया से की वाट्सएप चैट शेयर की है।
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब पिता केके सिंह द्वारा चैट शेयर करने पर एक नया मोड़ आ गया है। जैसा कि मनी लॉन्डरिंग केस में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है। रिपोर्ट की मानें तो इस पूछताछ में रिया चक्रवर्ती कुछ सवालों का संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई हैं। Times Now को प्रवर्तन निदेशालय के एक सूत्र ने बताया कि रिया ने पूछताछ में बताया है कि वह सुशांत सिंह राजपूत के फाइनेंस को कंट्रोल करती थीं। हालांकि रिया अपने खातों में जमा पैसे और आईटीआर में आए फर्क को नहीं समझा सकी हैं।
अब इसी पूछताछ के बीच सुशांत के पिता केके सिंह ने वाट्सएप चैट शेयर की है। जिनमें उन्होंने नवंबर 2019 में मैसेज दिखाए हैं जो कि केके सिंह ने बेटे सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भेजे थे। पिता केके सिंह के रिया चक्रवर्ती के साथ स्वर्गीय अभिनेता सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी व्हाट्सएप मैसेज भेजे थे। लेकिन दोनों में से किसी ने भी केके सिंह के संदेशों का जवाब नहीं दिया था।
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जो कि 29 नवंबर, 2019 को दोपहर 12:34 बजे रिया चक्रवर्ती को भेजा गया था। इसमें केके सिंह ने लिखा, 'जब तुम जान गए कि मैं सुशांत का पापा हूं तो बात क्यों नहीं की। अखिर बात क्या है? दोस्त बन कर उसकी देखभाल और उसका इलाज करवा रही तो मेरा भी फर्ज बनाता है कि सुशांत के बारे में सारी जानकारी मुझे भी रहे। इसलिए कॉल कर मुझे भी सारी जानकारी दो।'
सुशांत की बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी को भी किया था पिता ने मैसेज
सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने नवंबर 2019 की दोपहर 12:16 बजे श्रुति मोदी को भी एक व्हाट्सएप संदेश भेजा था। मैसेज में लिखा है, 'मैं जनता हूं कि सुशांत का सारा कर्ज और उसे भी तुम देखती हो। वो अब किस स्थिति में है इसके लिए बात करना चाह रहा हूं। कल सुशांत से बात हुई थी तो वो कह रहा था कि मैं बहुत परेशान हूं। अब तुम सोचो की ये पिता को कितनी चिंता होगी उसके लिए। इसलिए तुमसे बात करना चाह रहा था। अब तुम बात नहीं कर रही हो तो मुंबई जाना चहता हूं। फ्लाइट का टिकट भेज दो।'