लाइव टीवी

5 साल के भांजे Nirvanh ने मामा Sushant Singh Rajput के निधन पर कही ये बात, सुनकर भर आएगा आपका भी दिल

Updated Jun 16, 2020 | 12:36 IST

Sushant Singh Rajput Nephew Nirvanh Reaction: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने अपने पांच साल के बच्चे की प्रतिक्रिया बताई है। जब उसे पता चला कि मामा अब नहीं रहे...

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspInstagram
बेटे के साथ श्वेता कीर्ति सिंह और सुशांत सिंह राजपूत।
मुख्य बातें
  • अचानक सुशांत सिंह द्वारा लिए गए आत्महत्या के फैसले ने सबको गहरा शॉक्ड दिया है।
  • 15 जून को मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया गया।
  • अब सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने अपने पांच साल के बच्चे की मामा के निधन पर प्रतिक्रिया बताई है। 

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी फैमिली परिवार, दोस्त और फैन्स सभी सदमे में हैं। अचानक सुशांत सिंह द्वारा लिए गए आत्महत्या के फैसले ने सबको गहरा शॉक्ड दिया है। 15 जून को मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया गया। इसमें उनके पिता, बहनें और परिवार रिश्तेदार मौजूद रहे। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत की एक बहन श्वेता कीर्ति सिंह भाई को अंतिम विदाई देने नहीं पहुंच सकीं। अब सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने अपने पांच साल के बच्चे Nirvanh की प्रतिक्रिया बताई है। 
जब श्वेता ने अपने बेटे Nirvanh को बताया कि मामा सुशांत सिंह अब नहीं रहे हैं तो उसने जो रिएक्शन दिया उसे सुनकर आपका भी दिल भर आएगा। 5 साल से बच्चे ने कहा कि वो हमारे दिल में जिंदा हैं...। वाकई सुशांत सिंह राजपूत के भांजे का ये जवाब दिल को छू जाने वाला है। 


सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स से बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने की ये रिक्वेस्ट
श्वेता कीर्ति सिंह ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'जब मैंने Nirvanh को खबर बताई कि मामू नहीं रहे, तो उन्होंने 3 बार एक ही बात कही- लेकिन वह आपके दिल में जिंदा है...। जब एक 5 साल का बच्चा कुछ ऐसा कह सकता है। सोचें कि हम सभी को कितना मजबूत होना चाहिए। हर किसी को मजबूत रखें। विशेष रूप से सुशांत सिंह राजपूत के फैन्स कृपया समझें कि वह हमारे दिल में रहता है और वह हमेशा रहेगा ऐसा करते रहो....। कृपया ऐसा कुछ भी न करें जो उसकी आत्मा को चोट पहुंचा सके...।' 

आज इंडिया आ रही हैं सुशांत की बहन
सुशांत के निधन के बाद उनकी बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने फेसबुक पर लिखा था, 'मुझे जल्द से जल्द भारत उड़ने की जरूरत है। कोई फ्लाइट टिकट नहीं मिल पा रहा है... अगर कोई मदद कर सकता है... कृपया मुझे बताएं ।' वहीं बाद में श्वेता ने खुद जानकारी दी, 'सबकी मदद से.... भारत के टिकट पक्की है । मैं 16 तारीख को उड़ रहा हूं, दिल्ली के माध्यम से मुंबई पहुंचूगीं। 7 दिन की क्वारंटाइन अवधि के बारे में चिंतित हूं। क्या कोई तरीका है जिससे इसे माफ किया जा सकता है? मुझे जल्द ही अपने परिवार से मिलने की जरूरत है।' 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।