मुंबई: पूरे देश ने बुधवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को अनुमति देने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की सराहना की। सीबीआई जांच को मंजूरी देने के साथ ही शीर्ष अदालत ने कहा कि सक्षम और निष्पक्ष जांच समय की जरूरत है। सुशांत की मौत के मामले की सीबीआई जांच का स्वागत करने वाली सुशांत की बहन मीतू सिंह ने दिवंगत अभिनेता के लिए इंसाफ सोशल मीडिया हैंडल से एक श्रद्धांजलि गीत साझा किया है।
सुशांत की बहन ने गाना शेयर करते हुए लिखा, 'यह ट्रैक दिवंगत अभिनेता को उनके परिवार, दोस्तों और उनके उत्साही प्रशंसकों की ओर से एक श्रद्धांजलि है।'
गाने की शुरुआत में यह पता चलता है कि सुशांत के पारिवारिक मित्र नीलोत्पल मृणाल दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि देते हुए इस ट्रैक के साथ सामने आए हैं। शुभम सुंदरम द्वारा रचित गीत को अरुण जैन ने गाया है और आदित्य चक्रवर्ती ने लिखा है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए, मीटू ने इससे पहले सुशांत के प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया था। मीतू ने बुधवार को एक ट्वीट में लिखा, 'आखिरकार सीबीआई। मैं लगातार प्यार और समर्थन के लिए आप लोगों की हमेशा आभारी रहूंगी। मेरे भाई को प्यार करने के लिए, उसके न्याय के लिए उसके योद्धा होने के लिए और मानवता को जीवित रखने के लिए।'