- कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने स्टैंड अप कॉमेडी को अलविदा कह दिया।
- मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आ गई हैं।
- स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी से माफी मांगी है।
मुंबई. स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट शेयर किया है। मुनव्वर ने अपने स्टेज करियर को खत्म करने की घोषणा की है। इसके बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में आ गई हैं। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी से माफी तक मांगी है।
स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'नफरत और कट्टरता हमेशा एक मुखर, पढ़े-लिखे, प्रतिभाशाली और तार्क करने वाले से नफरत करती है। ये लोग अपनी पहचान से परे लोगों से जुड़ते हैं। मुनव्वर, उमर और अन्य ऐसे मुखर मुस्लिम हिंदुत्व के लिए एक बड़ा खतरा है।' दूसरे ट्वीट में स्वरा भास्कर ने लिखा, 'ये दिल तोड़ने वाला और शर्मनाक है। बतौर एक समाज हम बदमाशी, बुलींग को सामान्य बना दिया है। हमें माफ करना मुनव्वर।'
मोहम्मद जीशान आयूब ने भी किया सपोर्ट
स्वरा भास्कर के अलावा मोहम्मद जीशान आयूब भी कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के सपोर्ट में आए हैं। जीशान आयूब ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'एक समाज के तौर पर हम एक बार फिर फेल हो गए। लेकिन मुनव्वर भाई, उम्मीद मत छोड़ो... तुम्हें जल्द स्टेज पर वापस देखने की इच्छा रखता हूं।' इसके अलावा सैक्रेड गेम्स के राइटर वरुण ग्रोवर ने भी सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी को सपोर्ट किया है।
मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर लिखा नोट
मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर नोट लिखकर बताया कि पिछले दो महीने में उनके 12 शो कैंसिल हो चुके हैं। फारूकी ने कहा कि नफरत जीत गई, आर्टिस्ट हार गया। मेरा काम हो गया! अलविदा! अन्याय। आज बेंगलुरु शो कार्यक्रम स्थल में तोड़फोड़ करने की धमकी के तहत रद्द किया गया।'
मुनव्वर ने आगे लिखा, 'हमने 600 से ज्यादा टिकट बेचे थे। उन्होंने कहा कि इस शो को भारत में लोगों से इतना प्यार मिला है, चाहे उनका धर्म कुछ भी हो। मुनव्वर फारूकी ने यह भी कहा कि उनके पास शो के लिए 'सेंसर सर्टिफिकेट' है, लेकिन पिछले दो महीनों में धमकियों के कारण बारह शो रद्द कर दिए गए।'