लाइव टीवी

TanhaJi Box office: 200 करोड़ के करीब पहुंची तान्‍हाजी, 15 द‍िन में मारेगी दोहरा शतक

Updated Jan 24, 2020 | 16:22 IST

TanhaJi Box office Collection: 10 जनवरी को र‍िलीज हुई बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन की फ‍िल्‍म तान्‍हाजी 14 दिन में 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है और 15वें द‍िन यह इस आंकड़े को पार कर लेगी।

Loading ...
Tanhaji Box office Collection

TanhaJi Box office Collection: 10 जनवरी को र‍िलीज हुई बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन की फ‍िल्‍म तान्‍हाजी 14 दिन में 200 करोड़ के करीब पहुंच गई है और 15वें द‍िन यह इस आंकड़े को पार कर लेगी। रिलीज के दिन से ही ओम राउत के निर्देशन में बनी यह फ‍िल्‍म कमाई के कीर्तिमान रच रही है। यह फ‍िल्‍म मराठा साम्राज्‍य की गौरव गाथा है, जोकि खूब पसंद की जा रही है। 

फ‍िल्‍म समीक्षक तरण आदर्श ने इस फ‍िल्‍म की कमाई का डेटा जारी किया है। 23 जनवरी को इस फ‍िल्‍म ने 7.02 करोड़  रुपये कमाए, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 197.45  करोड़ रुपये हो गई है। तरण आदर्श ने उम्‍मीद जताई है कि 15 वें दिन यानि 24 जनवरी को यह फ‍िल्‍म 200 करोड़ के पायदान को पार कर जाएगी। बता दें कि उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र ने इस फ‍िल्‍म को टैक्‍स फ्री किया है।

अगर कीर्तिमान की बात करें, तो तान्‍हाजी ने तीन दिन में 50 करोड़, 6 दिन में 100 करोड़, 8 दिन में 125 करोड़, 10 दिन में 150 करोड़, 11 दिन में 175 करोड़ रुपये कमाए हैं।

अजय देवगन की यह दूसरी फिल्म होगी जो 200 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। इससे पहले उनकी फिल्म गोलमाल अगेन ने 200 करोड़ के आंकड़े को छुआ था। इस फिल्म में अजय देवगन सुबेदार तान्हाजी मालुसरे के रोल में हैं। वहीं सैफ अली खान नेगेटिव रोल में हैं और उनके किरदार का नाम उदय भान राठौड़ है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।