- 'द कश्मीर फाइल्स' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है।
- रिलीज के बाद से ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है।
- दूसरे दिन फिल्म ने 8.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
Kashmir Files tax-free in Gujarat: अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। तब से फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी द कश्मीर फाइल्स अपने दमदार कंटेंट से दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रही है। जबरदस्त रिव्यू के बीच हरियाणा के बाद 'द कश्मीर फाइल्स' को गुजरात में भी टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है। एएनआई ने ट्विटर पर एक अपडेट शेयर कर लिखा, 'गुजरात राज्य ने फिल्म द कश्मीर फाइल्स को कर-मुक्त किया: मुख्यमंत्री कार्यालय।'
हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक, उनकी अभिनेत्री-निर्माता पत्नी पल्लवी जोशी और निर्माता अभिषेक अग्रवाल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पीएम के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए अभिषेक ने लिखा, 'हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर खुशी हुई। जो बात इसे और खास बनाती है, वह है #TheKashmirFiles के बारे में उनकी प्रशंसा और नेक शब्द। हमें फिल्म प्रोड्यूस करके गर्व महसूस हो रहा है। धन्यवाद मोदी जी @narendramodi @vivekagnihotri #ModiBlessedTKF।'
पढ़ें- 'द कश्मीर फाइल्स' ने बनाया कमाई का रिकॉर्ड, राधेश्याम को दी तगड़ी टक्कर
पढ़ें- सायशा शिंदे का खुलासा- 10 की उम्र में फैमिली मेंबर ने की थी घिनौनी हरकत
विवेक ने इसे रीट्वीट किया और लिखा, 'मैं आपके लिए बहुत खुश हूं @AbhishekOfficl आपने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण सत्य को प्रस्तुत करने का साहस दिखाया है। संयुक्त राज्य अमेरिका में #TheKashmirFiles की स्क्रीनिंग ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के बदलते मिजाज को साबित कर दिया।'
फिल्म में दर्शन कुमार भी हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' ने अपने पहले दिन 3.25 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 8.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने प्रभास स्टारर 'राधे श्याम' को कड़ी टक्कर दी है। आपको बता दें, फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। दर्शक ना सिर्फ कश्मीरी पंडितों का दर्द फील कर इमोशनल हो रहे हैं बल्कि फिल्ममेकर की भी जमकर तारीफें कर रहे हैं।