- विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित है फिल्म द कश्मीर फाइल्स।
- 11 मार्च को रिलीज हुई थी अनुपम खेर स्टारर यह फिल्म।
- उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री हुई यह फिल्म।
The Kashmir Files Goes Tax Free In These States: विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। जब से यह फिल्म रिलीज हुई है तब से यह फिल्म लगातार बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। दर्शकों को अनुपम खेर स्टारर फिल्म का कॉन्टेंट इतना प्रभावित कर रहा है कि हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग इस फिल्म की तारीफें कर रहे हैं। इस फिल्म को इतना जबरदस्त रिव्यू मिला है जिसके बाद इसे कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है। पहले हरियाणा उसके बाद गुजरात में यह फिल्म टैक्स फ्री हुई थी लेकिन धीरे-धीरे अब यह फिल्म उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गोवा और कर्नाटक समेत कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई है। यहां जानें किन राज्यों में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है। असम सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए आधे दिन का विशेष अवकाश दिया। उन्हें केवल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करना होगा और अगले दिन टिकट जमा करना होगा। यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे सरकारी कर्मचारी द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए आधे दिन के विशेष अवकाश के हकदार होंगे।
इन राज्यों में टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल्स
यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई थी और इसी दिन हरियाणा सरकार ने इस फिल्म को अपने राज्य में टैक्स फ्री घोषित कर दिया था। जिसके बाद गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी इस फिल्म की टिकट से टैक्स हटा दिया था। गुजरात के बाद मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी यह टैक्स फ्री हो गई थी। जिसके बाद कई राज्यों में चिंगारी भड़की और इस फिल्म को टैक्स फ्री किया गया। कर्नाटक के बाद गोवा और त्रिपुरा में भी लोगों के लिए इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। वहीं इस लिस्ट में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड का नाम भी शामिल है जहां की सरकार ने लोगों के लिए इस फिल्म को सिनेमाघरों में टैक्स फ्री कर दिया है।
विवेक अग्निहोत्री की यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं के नरसंहार की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने बखूबी यह दिखाया है कि कैसे मजबूत और ताकतवर प्रशासन और सरकार होने के बावजूद भी कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं को अपने शहर कश्मीर से पलायन होना पड़ा। जिस-जिस ने भी यह फिल्म देखी उसकी रूह कांप गई। यह सब देखने के बाद कई लोगों का रिएक्शन सामने आया है कई लोग तो स्तब्ध रह गए वहीं कुछ लोग तो फिल्म देखते समय अपने आंसू नहीं रोक पाए।