- जब रानी मुखर्जी को 'डेढ़ फुटिया' बुलाते थे बॉबी देओल।
- साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म बिच्छू में बॉबी- रानी ने साथ किया था काम।
- मालूम हो कि हाल ही में बॉबी देओल के फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हुए हैं।
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल को हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर बॉबी ने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया और अपने इस सफर को उतार- चढ़ाव भरा बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो आने वाले अगले 25 सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे।
फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने के मौके पर बॉबी ने ईटाइम्स से बात की। इस दौरान साल 2000 में रानी मुखर्जी संग रिलीज हुई उनकी फिल्म बिच्छू के बारे में पूछा गया तो बॉबी ने कहा, 'ये बहुत कूल, अच्छी फिल्म है। रानी और मेरे किरदार ने वास्तव में जादू कर दिया था। रानी बहुत अच्छी हैं। मैं उन्हें डेढ़ फुटिया कहा करता था। मुझे याद है संजय दत्त की एक फिल्म जिसमें वो अपने दोस्त को डेढ़ फुटिया कहते थे। रानी और मेरी केमिस्ट्री ऐसी थी कि मैं उसे इस नाम से बुलाया करता था। हम दोनों की दोस्ती कमाल है। वो अक्सर सेट पर घर से टिफिन लाया करती थीं। उनकी मां हमारे लिए फिश भेजती थीं। बिच्छू के सेट पर बहुत मजा आता था।'
मालूम हो को बॉबी देओल को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर खास पोस्ट किया। उन्होंने अपनी फोटो पोस्ट की जिसमें उनकी फिल्मों के पोस्टर नजर आ रहे हैं। बॉबी देओल ने इस पोस्ट के साथ लिखा, 'फिल्मों में मुझे 25 साल पूरे हो गए हैं। एक भावनात्मक सफर जो अक्टूबर 1995 में शुरू हुआ था। मैं गर्व से कहता हूं कि मैंने उतार और चढ़ाव देखे हैं। इन 25 वर्षों ने मुझे कभी हार ना मानना और आगे बढ़ते रहना सिखाया है।' फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने के मौके पर बॉबी देओल ने अन्य ट्वीट कर लिखा फिल्म इंडस्ट्री और 25 साल काम करने की इच्छा जाहिर की।
बता दें कि बॉबी ने फिल्म बरसात, गुप्त: द हिडन ट्रुथ, और प्यार हो गया, करीबस सोल्जर, दिल्लगी, बादल, बिच्छू, अजनबी, हमराज, किस्मत, बर्दश्त, अपने, हीरोज, दोस्ताना, यमला पगला दीवाना, यमला पगली दीवाना 2, रेस 3, हाउसफुल 4, क्लास ऑफ 83 और आश्रम में काम किया है।