- 90 के दशक में गोविंदा और एक्ट्रेस नीलम का रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा था।
- गोविंदा ने काफी वक्त तक नीलम समेत सभी से अपनी शादी को छिपाया था।
- गोविंदा के मुताबिक वह नीलम से अपने रिश्ते का प्रोफेशनल लाइफ में फायदा उठाना चाहते थे।
मुंबई. 80 और 90 के दशक में गोविंदा की गिनती बॉलीवुड के सुपरस्टार्स में होती थी। इसी दौर में गोविंदा और एक्ट्रेस नीलम का रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा था। ये कपल शादी तक करने वाला था। गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपनी शादी की बात एक साल तक नीलम से छिपाई थी।
गोविंदा ने सुनीता से मंदिर में शादी की थी। हालांकि, उन्होंने काफी वक्त तक नीलम समेत सभी से अपनी शादी को छिपाया था। उन्हें लगता था कि इसका उनके करियर पर बुरा असर पड़ सकता है। गोविंदा के मुताबिक वह नीलम से अपने रिश्ते का प्रोफेशनल लाइफ में फायदा उठाना चाहते थे।
स्टारडस्ट मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था- 'नीलम को भी इसके बारे में पता नहीं था। उनहें एक साल बाद पता ला था। मैंने इस कारण नहीं किया, क्योंकि मैं हमारी ऑनस्क्रीन सफल जोड़ी को तोड़ना नहीं चाहता था।'
गोविंदा बोले- 'मैं उसके साथ गलत किया'
गोविंदा के मुताबिक- 'ईमानदारी से कहूं तो काफी हद तक मैंने नीलम के साथ अपने पर्सनल रिलेशनशिप का अपनी प्रोफेशनल लाइफ में इस्तेमाल किया था। मैंने उसके साथ गलत किया। मुझे उसे बता देना चाहिए था कि मैं शादी-शुदा हूं।'
गोविंदा ने इसी इंटरव्यू में बताया कि- 'मैं सुनीता को कहता था कि खुद को बदलें और नील जैसा बनें। मैंने कहता हूं कि नीलम से सीखे। कई बार सुनीता इससे नाराज हो जाती। वह मुझसे कहती कि मैं जैसी हूं, वैसे ही मुझे प्यार करो। मैं कनफ्यूज था। मुझे नहीं पता कि मैं क्या करुं।'
पहली फिल्म की थी एक्ट्रेस
नीलम गोविंदा की पहली फिल्म इल्जाम (1986) की हीरोइन थीं।गोविंदा ने एक इंटरव्यू में बताया- 'मैंने पहली बार नीलम को प्राणलाल मेहता के ऑफिस में देखा था। नीलम ने तब व्हाइट कलर की शॉर्ट्स पहन रखी थीं।'
बकौल गोविंदा- 'उनके लंबे बाल देखकर ऐसा लगा जैसे वो कोई परी हों। गोविंद कहते हैं कि मैं सेट पर नील को जोक सुनाकर काफी हंसाता था।इसके बाद मैं नीलम को पसंद करने लगा।' गोविंदा की मां चाहती थीं कि वह सुनीता से शादी करें। गोविंदा ने अपनी मां की बात मानकर सुनीता से ही शादी की।'