- मशहूर सिंगर उदित नारायण का आज (एक दिसंबर) जन्मदिन है
- साल 1955 में बिहार में उदित नारायण का जन्म हुआ था
- उदित नारायण उन गायकों में से हैं जिन्होंने अन्य भाषाओं में भी गाया
Udit Narayan Birthday: बॉलीवुड फिल्मों के गानों को अपनी खूबसूरत आवाज से सजाने वाले उदित नारायण का आज (एक दिसंबर) जन्मदिन है। उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ। उदित की मातृभाषा मैथिली हैं और वो बिहार के मिथिलांचल इलाके से आते हैं। जैसे कि नेपाल और भारत के बीच बेटी और रोटी का सम्बन्ध है उसी तरह उनका ननिहाल भारत के बिहार राज्य में है। एक समय था जब उनकी आवाज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोलता था। आज भले ही उदित नारायण कम गाने गाते हों, लेकिन उनके गाने खूब पसंद किए जाते हैं।
उदित नारायण उन गायकों में से हैं जिन्होंने हिंदी के साथ साथ अन्य भाषाओं में भी सुर लगाया। उदित नारायण तमिल, तेलुगू, मलयालम, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी और बंगाली भाषा में भी गा चुके हैं। नेपाली फिल्म में उन्होंने बहुत हिट गाने गाए हैं और उनके गीत अधिकतर लोगों को पसन्द है। उनको पांच बार फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। वहीं वर्ष 2009 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया।
उदित नारायण ने अपना पहला हिन्दी गाना मोहम्मद रफी के साथ गाया था और वह छा गए। संपूर्ण बॉलीवुड में उन्हें आज भी एक बेहतर गायक माना जाता है। नेपाल में अभी के समय में भी उनके स्वर से तुलना किसी भी गायक से नहीं की जा सकती है।
सफलता मिली तो मिलने लगीं धमकियां
उदित नारायण ने खुद बताया था कि 1998 में कुछ कुछ होता है से सफल होने के बाद उन्हें धमकियां मिलना शुरू हो गईं। कॉल पर लोग एक्सटॉर्शन मनी की मांग करते और काम छोड़ने को कहते। उदित ने आरोप लगाया कि जो लोग मेरे काम से इन सिक्योर थे उन्होंने मेरे नाम की सुपारी भी दी थी। 1998 से लेकर 2019 तक हर दो-चार महीने पर कॉल आती है और धमकी मिलती है। उदित नारायण ने बताया कि एक बार लखनऊ से मेरे नाम की सुपारी लेकर कुछ लोग चल भी पड़े थे लेकिन वह पुलिस के हत्थे चढ़ गए। वहीं 2011 में उन्हें एक फोन आया कि तुम अलर्ट हो जाओ लखनऊ से लोग निकल चुके हैं तुम्हें मारने के लिए। यह खबर टीवी पर भी आ गई थी। वो लोग पकड़े गए।
सिनेमा में 40 साल कर चुके हैं पूरे
उदित नारायण बॉलीवुड में 40 साल पूरे कर चुके हैं। 5 जुलाई 1980 को उनकी पहली फिल्म उन्नीस बीस आई थी जिसमें उदित नारायण ने मोहम्मद रफी के साथ गाना गाया था। उदित कहते हैं कि इस लंबे वक्त में उन्हें जो प्यार मिला, उसके लिए वह शुक्रगुजार हैं। वह कहते हैं कि आप की मंजिल जितनी बड़ी होगी, आपके सामने अड़चनें भी उतनी ही बड़ी आएंगी। खासबात ये है कि उदित नारायण के जन्मदिन पर उनके बेटे आदित्य नारायण परिणय सूत्र में बंधने जा रहे हैं।