- अक्षय कुमार दनादन फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं।
- वह ऐसे एक्टर हैं जिनकी एक साल में कई कई फिल्में रिलीज होती हैं।
- अक्षय कुमार की ऐसी एक दर्जन फिल्में हैं जो आज तक रिलीज नहीं हो पाईं।
Unreleased Movies of Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार दनादन फिल्में रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं। वह ऐसे एक्टर हैं जिनकी एक साल में कई कई फिल्में रिलीज होती हैं। साल 2021 में उनकी फिल्म बेल बॉटम, सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, रक्षाबंधन रिलीज की लाइन में लगी हुई हैं। हालांकि आपको जानकर हैरान होगी कि अक्षय कुमार की ऐसी एक दर्जन फिल्में हैं जो आज तक रिलीज नहीं हो पाईं। इनमें से कुछ फिल्मों की तो शूटिंग भी अक्षय कुमार पूरी कर चुके हैं। आइये जानते हैं कौन सी हैं वो फिल्में-
खिलाड़ी वर्सेस खिलाड़ी (Khiladi vs Khiladi)
अक्षय कुमार की खिलाड़ी की सफलता के बाद मेकर्स ने खिलाड़ी वर्सेस खिलाड़ी बनाने का फैसला किया।फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे उमेश राय। ये फिल्म रिलीज नहीं हो पाई व डिब्बाबंद हो गई।
मुलाकात (Mulaqaat)
इस फिल्म में अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी नजर आने वाले थे। 1999 में ये फिल्म मुकेश भट्ट द्वारा प्रोड्यूस की जा रही थी लेकिन कुछ दिन चली शूटिंग के बाद फिल्म रुक गई।
पूरब की लैला पश्चिम का छैला (Purab ki Laila Paschim Ka Chailla)
अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और नम्रता शिरोडकर की यह फिल्म साल 1997 में बननी थी। ये फिल्म बनकर पूरी तरह तैयार हो गई थी लेकिन कभी रिलीज नहीं हो पाई।
जिगरबाज (Jigarbaaz)
साल 1997 में अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ, मनीषा कोइराला, ममता कोइराला, अमरीश पुरी और बिंदु स्टारर फिल्म जिगरबाज तैयार की जा रही थी। रॉबिन बनर्जी इसे डायरेक्ट कर रहे थे। यह फिल्म भी कभी रिलीज नहीं हो पाई।
चांद भाई (Chand Bhai)
निखिल आडवाणी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन इस फिल्म में नजर आने वाली थीं।
ये फिल्में भी नहीं हुईं रिलीज
इन सबके अलावा साल 2010 में अक्षय कुमार, लारा दत्त और संजय दत्त की ब्लू फिल्म का सीक्वल आना था जिसका टाइटल तय हुआ आसमान। साल 2006 में अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन, नाना पाटेकर, रितेश देशमुख, महिमा चौधरी व उर्मिला मांतोडकर फिल्म सामना में नजर आने वाले थे लेकिन यह भी डिब्बाबंद हो गई। इसी तरह दिव्या भारती के साथ फिल्म परिणाम (1993) और राहगीर की रिलीज भी लटकी है।