- फिल्म साथिया ने विवेक ओबरॉय के करियर को एक नई पहचान दी थी।
- विवेक ओबरॉय ने कहा अपने गुरु राम गोपाल वर्मा को बताया तो वह बेहद नाराज हो गए थे।
- विवेक ओबरॉय ने बताया कि वह उन्हें फिल्म न करने की सलाह दी थी।
मुंबई एक्टर विवेक ओबरॉय ने फिल्म कंपनी से बॉलीवुड में कदम रखा लेकिन, फिल्म साथिया ने उन्हें एक नई पहचान दी थी। विवेक ओबरॉय ने बताया कि वह उन्हें फिल्म न करने की सलाह दी थी।
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में विवेक ओबरॉय ने कहा, 'जब मैंने साथिया फिल्म के बारे में अपने गुरु राम गोपाल वर्मा को बताया तो वह बेहद नाराज हो गए थे। उन्होंने कहा कि इससे तुम्हारा करियर तबाह हो जाएगा।'
एक्टर आगे कहते हैं, 'मैंने कंपनी फिल्म से खुद को एक एक्शन हीरो के तौर पर स्थापित किया था। ऐसे में लोगों ने भी मुझसे एक्शन फिल्में ही करने की सलाह दी थी। लेकिन, मैं हर तरह के रोल करना चाहता था।'
विवेक ओबरॉय ने कहा- पुराने दोस्त शाद अली
विवेक ओबरॉय ने बताया, 'मैं और शाद अली पिछले काफी वक्त से अच्छे दोस्त थे अचानक उन्होंने मुझे बताया कि मैं मेरे साथ एक फिल्म करना चाहते हैं। साथिया फिल्म के बाद सब मुझसे कह रहे थे कि तुम केवल लव स्टोरी करो।'
विवेक ओबरॉय के मुताबिक उन्हें मणि रत्नम ने मेरी तारीफ की थी। विवेक के मुताबिक, 'उन्होंने मुझसे कहा कि तुमने मुझे सरप्राइज कर दिया है। मैं तुम्हारे साथ एक फिल्म करना चाहता हूं। इसके बाद मुझे युवा फिल्म मिली।'
कोशिश की तरह लें
विवेक ओबरॉय कहते हैं 'ऋषि कपूर ने एक बार मुझसे कहा जो मैं हमेशा याद रखूंगा। उन्होंने कहा, 'एक एक्टर को न सिर्फ अपनी सफलता बल्कि असफलता को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। इसे केवल कोशिश की तरह लें।'
एक्टर आखिर में कहते हैं, 'मैंने कुछ फिल्में गलत कारणों से भी की। कुछ फिल्में मैंने पैसों के लिए भी की। वहीं, कुछ फिल्में दबाव में आकर तो कुछ फिल्में ब्रेकअप से उबरने के लिए की। कभी मुझे सेट पर जाना सजा लगती थी।'