- तीन महीने से दिल्ली स्थित अस्पताल में डॉक्टरों को नहीं दिया गया वेतन
- पत्र लिख कर कही है मजबूरन सामूहिक इस्तीफा देने की बात
- महामारी से लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को सैलरी नहीं मिलने को लेकर ऋचा चढ्ढा ने उठाया सवाल
मुंबई: दिल्ली के डॉक्टरों को वेतन नहीं मिलने के मुद्दे पर ऋचा चड्ढा ने सवाल उठाए हैं। ऐसे समय में जब डॉक्टर घातक COVID-19 महामारी के दौरान मरीजों के इलाज के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं तब उन्हें सैलरी नहीं मिलने को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दुख भी जताया है। ऋचा ने ट्विटर पर सवाल उठाते हुए कहा, 'हमारे जीवन काल में सबसे बड़ी महामारी के दौरान डॉक्टरों को भुगतान क्यों नहीं किया जाता है?'
डॉक्टर्स के पत्र को लेकर उठाए सवाल: अभिनेत्री का ट्वीट दिल्ली के कस्तूरबा अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन की ओर से लिखे गए एक पत्र की प्रतिक्रिया के रूप में आया है, जहां डॉक्टर पिछले तीन महीनों से उचित भुगतान नहीं दिए जाने पर सामूहिक इस्तीफे की बात कही है। इसी पत्र को अपने ट्वीट में शामिल करते हुए रिचा ने मुद्दे पर रिएक्शन दिया है।
कस्तूरबा अस्पताल के अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक को भेजे गए पत्र में लिखा है, 'यह सूचित करना है कि रेजिडेंट डॉक्टरों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। नो वर्क, नो पे। अगर 16 जून तक भुगतान नहीं किया जाएगा, तो हमें मजबूरन सामूहिक इस्तीफा देना होगा।'
रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि मार्च के बाद से वेतन का भुगतान न होने के कारण, कई कर्मचारियों के लिए घर का किराया, यात्रा का खर्च और यहां तक कि आवश्यक चीजों की खरीद तक उनके लिए कठिन होती जा रही है।
लगातार काम करने पर भी नहीं मिल रहा वेतन: पत्र में कर्मचारियों ने अपनी परेशानी बताते हुए लिखा है, 'सभी कर्मचारी इस महामारी कोविड -19 स्थिति में लगातार काम कर रहे हैं, जिससे उनके और उनके परिवारों का जीवन खतरे में है ...। हमें उम्मीद है कि संबंधित अधिकारी तत्काल कार्रवाई करेंगे और समय पर हमारे मुद्दे को हल करने के लिए हमारी सूचना को प्राथमिकता पर लेंगे।'