- आज रिलीज हुई है यामी गौतम की फिल्म दसवीं।
- दर्शकों को पसंद आया यामी गौतम का किरदार।
- अपनी ही फिल्म के रिव्यू पर भड़क उठीं यामी।
Yami Gautam Lashed Out A Portal: हाल ही में बॉलीवुड अदाकारा यामी गौतम की फिल्म दसवीं रिलीज हुई है जिसमें अभिषेक बच्चन और निमृत कौर का जबरदस्त अभिनय देखने को मिला है। वहीं, अगर यामी गौतम की बात की जाए तो इस फिल्म में अपने अभिनय की वजह से अदाकारा खूब तारीफें बटोर रही हैं। अक्सर, जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो फिल्म समीक्षक फिल्म का रिव्यू देते हैं। कई वेब पोर्टल्स भी फिल्म का रिव्यू पब्लिश करते हैं। ऐसे में आज जब यामी गौतम की दसवीं रिलीज हुई तब एक पोर्टल ने इस फिल्म का रिव्यू पब्लिश किया। यह रिव्यू देखने के बाद यामी गौतम भड़क उठीं और ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। अदाकारा ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि अब वह अपनी आवाज उठाना जरूरी समझ रही हैं। यहां जानें आखिर ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से यामी गौतम अपनी ही फिल्म का रिव्यू देखने के बाद भड़क गईं।
हाल ही में एक पोर्टल ने यामी गौतम की फिल्म दसवीं का रिव्यू पब्लिश किया था। इस रिव्यू में यामी गौतम के अभिनय की भी आलोचना की गई थी। इस रिव्यू में यह लिखा गया था कि 'यामी गौतम अब हिंदी फिल्मों में मृत गर्लफ्रेंड नहीं रहीं, लेकिन उनकी जुझारू मुस्कान अब दोहराई जा रही है। यह एकमात्र ऐसी सार्थक चीज है जो उन्हें आती है।' अदाकारा ने इन लाइनों की एक तस्वीर साझा करते हुए अपने टि्वटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'इससे पहले कि मैं कुछ कहूं, मैं यह कहना चाहती हूं कि आमतौर पर मैं आलोचनाओं को अपने विकास और प्रगति के तौर पर लेती हूं। लेकिन जब कोई निश्चित प्लेटफार्म आपको लगातार नीचे गिराने की कोशिश करता है तो, मुझे यह महसूस होता है कि अब मुझे अपनी आवाज उठानी चाहिए।'
सिर्फ इतना ही नहीं, अदाकारा आगे लिखते हैं कि 'मेरी हाल ही की फिल्मों और परफॉर्मेंसेज में अ थर्सडे, बाला और उरी जैसी फिल्में शामिल हैं लेकिन फिर भी इसे मेरे काम का क्वालिफाइड रिव्यू कहा जा रहा है। यह बेहद अपमानजनक है।' इसके बाद अदाकारा ने कहा कि 'हर एक अवसर के साथ बार-बार अपने काम का लोहा मनवाने के लिए किसी को भी और खास तौर पर मेरे जैसे सेल्फमेड एक्टर के लिए वर्षों की मेहनत लगती है। लेकिन कुछ प्रतिष्ठित पोर्टल्स की ओर से ऐसी बात सामने आ जाती उहै।' इसके साथ अदाकारा ने इस पोर्टल से अपने प्रदर्शन का रिव्यू ना करने के लिए कहा है।