- एक्टर युसूफ हुसैन का निधन हो गया है।
- फिल्म मेकर हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर युसुफ के निधन की खबर दी।
- युसुफ हुसैन हंसल मेहता के ससुर थे।
मुंबई. वेट्रन एक्टर युसुफ हुसैन का निधन हो गया है। फिल्म मेकर और युसूफ के दामाद हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की जानकारी दी है। दिवंगत एक्टर ने रईस, धूम 2, दिल चाहता है, ओह माय गॉड जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
हंसल मेहता ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मैने शाहिद फिल्म के दो शेड्यूल पूरे कर लिए थे। मैं बीच में अटक गया था। मैं परेशान था बतौर फिल्म मेकर मेरा करियर खत्म होने वाला था। वह (युसुफ हुसैन) मेरे पास आए और कहा कि अगर तुम इतने चिंतित हो मेरे पास फिक्स्ड डिपॉजिट है और मेरे किसी काम की नहीं है। उन्होंने एक चेक दिया और शाहिद फिल्म पूरी हो गई थी।'
हंसल मेहता ने लिखा- 'हो गया हूं अनाथ'
हंसल मेहता आगे लिखते हैं, 'मेरे ससुर नहीं पिता थे। आज वह चले गए हैं ताकि स्वर्ग में सभी लड़कियों को दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की और हर आदमी को सबसे हसीन नौजवान बता सकें और कहें- लव यू, लव, लव यू! युसुफ साहब मेरी ये नई जिंदगी आपके कारण हैं। मैं आज सच में अनाथ हो गया हूं। जिंदगी अब पहली जैसी नहीं रहेगी। मैं आपको बहुत ज्यादा मिस करुंगा। मेरी उर्दू हमेशा टूटी-फूटी रहेगी। और हां- लव यू, लव यू, लव यू!'
इन फिल्मों में किया काम
यूसुफ हुसैन ने रोड टू संगम, क्रेजी कुक्कड़ फैमिली, ब्लू ऑर्गन्स, खोया खोया चांद, धूम 2, दबंग 3, कृष 3 और विवाह जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके अलावा वह सीरियल सीआईडी में नजर आ चुके हैं।
यूसुफ हुसैन की बेटी सफीना हुसैन की शादी हंसल मेहता से हुई है। यूसुफ हुसैन ने तीन शादियां की थी। उन्होंने साल 2012 में एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने तीन शादियां की है लेकिन, अभी भी एक समझदार पार्टनर ढूंढ रहा हूं।'