साल 1990 में आई फिल्म आशिकी की एक्ट्रेस अनु अग्रवाल 10 जनवरी को अपना बर्थडे मना रही हैं। महेश भट्ट की फिल्म आशिकी ने रातों-रात अनु अग्रवाल को सुपरस्टार बना दिया था। अनु ने महज 21 साल की उम्र में डेब्यू किया था।
अनु ने आशिकी के अलावा किंग अंकल, खलनायक, कन्यादान और रिटर्न ऑफ द ज्वेल में काम किया था। अनु अग्रवाल की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। इसके बाद उन्होंने अनु अग्रवाल ने इंडो-जर्मन फिल्म 'द क्लाउड डोर' में एक टॉपलेस सीन दिया था।
अनु अग्रवाल ने साल 1996 में फिल्मों को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उनकी लाइफ में तूफान साल 1999 में आया था। इस साल अनु का एक जानलेवा एक्सीडेंट हो गया था। इसके बाद वह 29 दिन तक कोमा में रही थीं।
अनु अग्रवाल ने साल 2015 में अपनी बायोग्राफी अपनी आत्मकथा 'अनयूजवल: मेमोरी ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड' में कई खुलासे किए थे। अनु फिलहाल बिहार के मुंगेर जिले में अकेली रहती हैं। अनु योगा सिखाती हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।